

स्वास्थ्य मंत्री द्वारा सुध न लेने से गुस्साई आशाए आंदोलन की दी चेतावनी
स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत के चंपावत दौरे के दौरान बड़ी संख्या में आशाएं चंपावत पहुंची थी अपने संबोधन के दौरान स्वास्थ्य मंत्री के द्वारा आशाओं के द्वारा लंबे समय से करी जा रही मानदेय की मांग का कोई संज्ञान न लेने से आशाएं भड़क गई वहीं आशा कार्यकत्री संगठन जिलाध्यक्ष सरस्वती पुनेठा व आशाओं ने कहा स्वास्थ्य मंत्री के द्वारा 11000 पदों की स्वास्थ्य विभाग में नियुक्ति की बात करी गई तथा सभी लोगों के हित की बात करी गई लेकिन लंबे समय से आशाएं मानदेय की मांग कर रही हैं पर स्वास्थ्य मंत्री के द्वारा आशाओं की मांग का एक बार भी जिक्र नहीं किया गया जबकि आशाएं रात दिन जनता व सरकार की सेवा कर रही हैं
और उन्हें इतना कम मानदेय दिया जा रहा है जिस कारण उनके परिवार का भरण पोषण काफी मुश्किल हो गया है और आयुष्मान कार्ड बनवाने में भी आशाएं गांव के लोगों को ला रही हैं और अपना भरपूर सहयोग दे रही हैं उसके बावजूद स्वास्थ्य मंत्री के द्वारा आशाओं के हक में दो शब्दों तक नहीं बोला गया जिला अध्यक्ष सरस्वती पुनेठा ने कहा स्वास्थ्य मंत्री का इस प्रकार का आशाओं के साथ व्यवहार काफी गलत है आशाओं को सिर्फ भीड़ बढ़ाने के लिए बुलाया गया था वही स्वास्थ्य मंत्री के व्यवहार से नाराज आशाओं ने आयुष्मान कार्ड न बनाने व आंदोलन की चेतावनी दे डाली है इस दौरान आसाओ ने अपनी समस्याओं का ज्ञापन स्वास्थ्य मंत्री को दिया