स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत का चंपावत दौरा नव नियुक्त नर्सिंग अधिकारियों को बाटेंगे नियुक्ति पत्र
मंत्री चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा, सहकारिता, उच्च शिक्षा, विद्यालयी शिक्षा एवं संस्कृत शिक्षा उत्तराखंड सरकार डॉ0 धन सिंह रावत का बुधवार को जनपद चम्पावत में एक दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम हैं। भ्रमण कार्यक्रम अनुसार स्वास्थय मंत्री 17 जनवरी 2024 को पूर्वाहन 11 बजे चंपावत पहुचेंगे तत्पश्चात जनपद चंपावत में नवनियुक्त नर्सिंग अधिकारियों को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे। उसके पश्चात जिला अध्यक्ष भाजपा निर्मल मेहरा के आवास लोहाघाट जाएंगे तथा अपराह्न 12 बजे चंपावत से पिथौरागढ़ के लिए प्रस्थान करेंगे।