फांसी के फंदे में झूलता मिला होमगार्ड का जवान
चंपावत कलेक्ट्रेट में तैनात होमगार्ड का जवान रमेश सिंह नेगी उम्र 50 वर्ष रविवार को अपने घर डडाबिष्ट के पास पेड़ में फांसी के फंदे में लटकता हुआ मिला आनन फानन में परिजन जवान को चंपावत जिला चिकित्सालय लाए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत् घोषित कर दिया सूचना पर पुलिस चिकित्सालय पहुंची और होमगार्ड के जवान का शव कब्जे में लिया चम्पावत कोतवाली के कोतवाल प्रताप सिंह नेगी ने बताया जवान के सव को कब्जे में लेकर पंचायत नामा भर पोस्टमार्टम कर सव परिजनो को सोप दिया गया है तथा मामले की जांच की जाएगी वहीं जवान की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है