

चम्पावत में भाई बहन के बीच अवैध संबंध नाबालिग बहन ने बच्चे को जन्म दिया
चम्पावत जिले से शर्मनाक घटना सामने आ रही है। चम्पावत ब्लॉक के एक गांव में सगे भाई बहन के बीच अवैध संबंध बन गए जिस कारण नाबालिग बहन गर्भवती हो गई। जानकारी के मुताबिक उसने मैदानी क्षेत्र के एक अस्पताल में बच्चे को जन्म दिया है जिस कारण मामला सामने आया है। टनकपुर थाने में आरोपी भाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।टनकपुर थाने के एसएचओ चंद्रमोहन सिंह ने बताया है कि नाबालिग के पिता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 और पॉक्सो के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जानकारी के मुताबिक चम्पावत विकासखंड के एक दूरस्थ गांव की एक नाबालिग बहन को उसका ही बड़ा भाई हवस का शिकार बनाता रहा। नाबालिग की एकाएक तबियत बिगड़ने पर उसे मैदानी क्षेत्र के अस्पताल लाया गया, तो बच्ची ने नवजात को जन्म दिया। अस्पताल की ओर से मामले की जानकारी टनकपुर थाने में दी गई। बाद में नाबालिग के पिता की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर टनकपुर पुलिस ने आरोपी भाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। फिलहाल आरोपी पकड़ा नही जा सका है। एसएचओ ने बताया कि मामले की जांच एसआई पिंकी धामी करेंगी।