उत्तराखंड

चंपावत:किसी भी स्थिति में राष्ट्रीय राजमार्ग को आम जन हेतु रखे सुचारू राष्ट्रीय राजमार्ग स्वाला 106 बंद होने से यात्री एवं दुकानदारों को हो रही दिक्कतों को करे दूर : डीएम//प्रशासन के लिए सर दर्द बना स्वाला

रिर्पोट:लक्ष्मण बिष्ट

Kali Kumaun Khabar

राष्ट्रीय राजमार्ग स्वाला 106 बंद होने से यात्री एवं दुकानदारों को हो रही दिक्कतों को करे दूर

स्वाला में बंद पड़े एनएच ने अधिकारियों के पसीने छुड़ा दिए हैं राष्ट्रीय राजमार्ग स्वाला 106 को किसी भी परिस्थिति में खोलने हेतु जिलाधिकारी नवनीत पांडे द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग एवं अन्य कार्यदाई संस्था के अधिकारियों के साथ वीसी के माध्यम से बैठक कर निर्देश दिए कि किसी भी हाल में यात्रियों के आवागमन हेतु राष्ट्रीय राजमार्ग स्वाला 106 को सुचारू करना ही होगा। जिलाधिकारी ने कार्यदाई संस्था के अधिकारियों को बताया कि स्वाला 106 के बंद होने से स्थानीय व्यापारियों, आमजन के साथ ही यात्रियों द्वारा बाधित मार्ग को खोलने हेतु मांग की जा रही है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में सड़क के दोनों और कई ट्रक आदि वाहन खड़े हैं, जिसमें कई प्रकार की सामग्रियां है और उन्हें उनके स्थान तक शीघ्र पहुंचना हमारी प्राथमिकता है। इस हेतु हमें सुरक्षात्मक तरीके से युद्ध स्तर पर कार्य करने की जरूरत है जो हम करते आ रहे हैं, परंतु फिर भी मार्ग यातायात हेतु सुचारू होने में कठिनाई हो रही है इसलिए हम सभी को व्यक्तिगत जिम्मेदारी लेते हुए बेहतर योजना के साथ कार्य करना होगा।

जिलाधिकारी ने कार्यदाई संस्था के अधिकारियों को निर्देश दिए गए की स्वाला किमी 106 को यातायात हेतु सुचारू करने के लिए प्रतिदिन कुछ समय यातायात को सुचारू करते हुए कार्य करना ही होगा, जिससे व्यापारियों, आमजन के साथ ही यात्रियों को किसी भी प्रकार का दिक्कतों का सामना न करना पड़े। वही एनएच के लगातार तीसरे दिन बंद रहने से व्यापारियों व लोगों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है जो प्रशासन के लिए परेशानी का कारण बना हुआ है लाख कोशिश के बाबजूद स्वाला का किसी के पास कोई जवाब नहीं है तीन दिन से एनएच लगातार बंद चल रहा है मशीने रात दिन काम में जुटी हुई है साथ ही एनएच के लगातार बंद रहने से धारचूला से लेकर बनबसा तक लोगो व ब्यापारियो का गुस्सा बड़ते जा रहा है व्यापारी एनएच खोलने को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं जिसने प्रशासन की चिंता और बड़ा दी है बैठक में कार्यदाई संस्था के दयानंद, जगत राम, रितेश गुप्ता वार्चूवली जोड़े रहे और बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी आरसी कांडपाल, अपर जिलाधिकारी हेमंत कुमार वर्मा, उपजिलाधिकारी सौरव असवाल आदि उपस्थित रहे।


Kali Kumaun Khabar

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!