चंपावत:मॉडर्न चंपावत में कमीशनखोरी का खेल चरम पर जल जीवन मिशन मे इंजीनियरों पर लगा कमीशन खोरी का गंभीर आरोप डीएम ने दिए जांच के आदेश अन्य विभागों में भी धड़ल्ले से चल रही है कमीशनखोरी भ्रष्टाचार में डूबी योजना बनी जेजेएम
रिपोर्ट: लक्ष्मण बिष्ट 👹
मॉडर्न चंपावत में कमीशनखोरी का खेल चरम पर जल जीवन मिशन मे इंजीनियरों पर लगा कमीशन खोरी का गंभीर आरोप डीएम ने दिए जांच के आदेश अन्य विभागों में भी धड़ल्ले से चल रही है कमीशनखोरी
चंपावत जिले में जल जीवन मिशन के तहत बन रही पेयजल योजनाओं में कमीशन खोरी का गंभीर मामला सामने आया है ठेकेदार व विभागीय अभियंता के बीच कमीशन के लेनदेन का ऑडियो प्रदेश में जमकर वायरल हो रहा है ऑडियो वायरल होने से विभागीय अधिकारियों की कार्य प्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं मामले का संज्ञान लेते हुए डीएम चंपावत नवनीत पांडे ने मामले की जांच के लिए तीन सदस्य कमेटी गठित कर दी है डीएम चंपावत ने कहा कमीशन खोरी का आरोप बहुत गंभीर है पूरी प्रकरण की जांच के लिए तीन सदस्य समिति गठित कर दी गई है जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्यवाही की जाएगी मालूम हो जल जीवन मिशन के तहत जिले के गांव-गांव में पेयजल लाइन बिछाने, टैंक निर्माण पुरानी, लाइनों का जीर्णोद्धार आदि कार्य किए गए हैं योजना में पुरानी पाइप डालने, बिना स्रोतों के पाइप बिछाने ,पानी न आने जैसी शिकायते लगातार आ रही है ग्रामीण शिकायत करते आ रहे हैं पर मामले पर कोई कार्रवाई नहीं हो पा रही है वही इस गंभीर प्रकरण में ठेकेदार हरीश शर्मा उर्फ नरेंद्र उत्तराखंडी ने आवाज उठाई है उनके व जल जीवन मिशन के अधिकारियों के बीच लेनदेन की बातचीत का ऑडियो पूरे प्रदेश में वायरल हो रहा है ठेकेदार हरीश शर्मा ने अभिलेखों के साथ डीएम चंपावत से शिकायत की है तथा आरोपी अभियंताओं पर कार्रवाई की मांग की है जिसका डीएम चंपावत ने गंभीरता से संज्ञान लेते हुए एपीडी विम्मी जोशी के अध्यक्षता में लोक निर्माण विभाग के अभियंता अनुपम राय व डीआरडीए के अभियंता नंदकिशोर ओली की तीन सदस्य समिति गठित की है तथा समिति को 15 दिन के भीतर जांच रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए वही ठेकेदारी नरेंद्र उत्तराखंडी ने आरोप लगाते हुए कहा उन्होंने कानाकोट पेयजल योजना में 2लाख की लागत से पेयजल टैंक का निर्माण करवाया गया था इसे नापने के लिए थर्ड पार्टी के दो कर्मियों व जल संस्थान के कनिष्ठ अभियंता के द्वारा कार्य में जबरन कमियां बता कर 20 हजार रुपए कमिशन की मांग की थी तथा बाद में इस मामले में अभियंता के द्वारा माफी मांगने का ऑडियो वायरल हुआ है उन्होंने बताया लघु सिंचाई में पाटी ब्लॉक में देवी आपदा के तहत नौला मरम्मत ,चेक डैम निर्माण के भुगतान में 5 हजार रुपए की धनराशि अभियंता के द्वारा अपने रिश्तेदार के खाते में डलवाए गए हैं नरेंद्र उत्तराखंडी ने कमीशन खोरी और भ्रष्टाचार उजागर करने पर अब उन्हें जान से मारने की धमकी तक मिल रही है उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र भेज पुलिस सुरक्षा की मांग की है फिलहाल मामले में जांच रिपोर्ट का इंतजार है आरोप काफी गंभीर है वहीं लोगों का कहना है जल जीवन मिशन में बड़े पैमाने में भ्रष्टाचार का खेल चल रहा है सिर्फ जल जीवन मिशन में ही नहीं अन्य विभागों में भी बड़े पैमाने पर कमीशन खोरी चल रही है कमीशन खोरी के चलते निर्माण कार्य की गुणवत्ता घटते जा रही है अभियंताओं के द्वारा ठेकेदारों से बड़ी मात्रा में कमीशन मांगा जाता है कमीशन ना देने पर उनके कार्य में मीन मेख निकालकर उनका भुगतान तक रोक लिया जाता है लोगो ने कहा भ्रष्ट अधिकारी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं में पलीता लगा रहे हैं वहीं लोगों ने सरकार व प्रशासन से कमीशन खोरी पर लगाम लगाने की मांग की है