

भारत नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सीमा को लेकर सुरक्षा ऐजेन्सियो की बैठक चप्पे चप्पे पर रहेगी पेनी नजर
पांच अक्टूबर को एसपी चंपावत अजय गणपति की अध्यक्षता में पुलिस लाईन चम्पावत में DGsP/IGsP Conference 2023 के क्रम में भारत-नेपाल अन्तराष्ट्रीय सीमा पर आपसी समन्वय बनाये जाने हेतु पुलिस, एस0एस0बी0, आई0टी0बी0पी0, ए0एच0टी0यू0, ए0ओ0जी0 तथा स्थानीय अभिसूचना ईकाई के साथ गोष्ठी की गयी । पुलिस अधीक्षक द्वारा एस0एस0बी0 व आई0टी0बी0पी0 से आये हुए अधिकारियों का मोमेन्टो देकर स्वागत किया गया तत्पश्चात सभी एजेन्सियों के साथ भारत-नेपाल सीमा पर मानव तस्करी, मादक पदार्थों की तस्करी, बन्यजीव/अंग तस्करी, बार्ड गार्डिग फोर्स व जनपद पुलिस का आपसी समन्वय तथा सीमान्त क्षेत्रों में भारत विरोधी गतिविधियों के सम्बन्ध में विस्तारपूर्वक चर्चा की गयी। साथ ही नेपाल बार्डर क्षेत्र में तस्करी व अन्य की रोकथाम के सम्बन्ध में निम्न निर्देश दिये गये-
01-भारत-नेपाल सीमा पर तस्करी व अन्य गतिविधियों की रोकथाम हेतु आपसी समन्वय बढ़ाये जाने के निर्देश दिये गये।
02-भारत-नेपाल सीमा पर अवैध रूप से दोपहिया वाहनों में यात्रियों को ढोने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध कार्यवाही किया जाने ।
03-भारत-नेपाल सीमा पर खुले रास्तों तथा ऐसे रास्ते जिनमें पुलिस व एस0एस0बी0 की चैकिंग नही होती है उन रास्तों को चिन्हित कर संघन चैकिग अभियान चलाकर तस्करी की रोकथाम किये जाने ।
04-भारत राष्ट्र से नेपाल राष्ट्र को प्रतिबन्धित नशीले इंजेक्शन, दवाओं तथा सामानों की तस्करी की रोकथाम* किये जाने
05-बार्डर क्षेत्र में मादक पदार्थो (स्मैक, चरस, अफीम, शराब इत्यादि) की तस्करी की रोकथाम किये जाने
06-मानव तस्करी व अन्य तस्करी सम्बन्धी घटनाओं की रोकथाम व इस सम्बन्ध में किसी भी प्रकार की लाभप्रद सूचनाओं का आपसी आदान प्रदान* किये जाने,
07-नाबालिंग बालक /बालिकाओं या पॉक्सो एक्ट के अन्तर्गत पीडिताओं की पहचान को छुपाये जाने
08-नेपाल राष्ट्र से नशे की तस्करी करने वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर उनकी सूचना (फोन न0, वाहन न0, फोटो आदि) को जनपद पुलिस के साथ साझा करने
09-टनकपुर-बनबसा क्षेत्रान्तर्गत सीएससी सेन्टरों, फोटो स्टेट मशीनों की दुकानों आदि का सत्यापन व चैकिग किये जाने
10- कसीनों खेलने जाने वाले तथा निर्धारित सीमा से अधिक की धनराशि* का आवागमन करने वाले व्यक्तियों पर कार्यवाही किये जाने
11-दशहरा/दीपावली पर्व* के दौरान नेपाली नागरिकों द्वारा सालभर नौकरी कर वापस अपने घर को जाने के दौरान उनके साथ होने वाली जहरखुरानों, लूट इत्यादी की घटनाओं की रोकथाम* किये जाने ।
12-नेपाल राष्ट्र से भारत राष्ट्र को चलने वाली बसें जो की नियमों का उल्लंघन करते हुए पाये जाने पर उनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही किये जाने।
13-जागरूकता गोष्ठी कर एस0एस0बी0 व आई0टी0बी0पी0 के अधिकारियों/कर्चारियों को नये भारतीय कानून तथा एन0डी0पी0एस0 एक्ट की जानकारी* दिये जाने
14-नशामुक्त भारत अभियान के दौरान एस0एस0बी0 व आई0टी0बी0पी0 के अधिकारियो/जवानों को साथ मे लेकर जनजागरूकता गोष्ठी किये जाने सम्बन्धी निर्देश दिये गये।
उक्त समन्वय गोष्ठी में मनोहर लाल, सेनानायक, 57वीं वाहिनी एस0एस0बी0, सितारगंज, ए0के0सिंह,सहायक सेनानायक, 05वीं वाहिनी एस0एस0बी0 चम्पावत, वन्दना वर्मा,पुलिस उपाधीक्षक चम्पावत शिवराज सिंह राणा,पुलिस उपाधीक्षक टनकपुर, रंजीत सिंह,निरीक्षक 36वीं वाहिनी आई0टी0बी0पी0 लोहाघाट, महेश चन्द्रा प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाईन चम्पावत, कृष्ण सिंह मेहता, निरीक्षक स्थानीय अभिसूचना ईकाई चम्पावत, मनीष खत्री,प्रभारी एस0ओ0जी0 चम्पावत, सुरेन्द्र सिंह खड़ायत,ए0एच0टी0यू0, म0उ0नि0 मीनाक्षी नौटियाल, प्रभारी साईबर सैल चम्पावत मौजूद रहे।