शराब पीकर मोटरसाइकिल चलाने में मोटर साइकिल सीज, लोक न्यूसेंस में टैक्सी ड्राइवर का हुआ पुलिस एक्ट में 05 हज़ार का नगद चालान रीठा साहिब पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही
एसपी चंपावत अजय गणपति व सीओ बंदना बर्मा के निर्देश एसओ रीठासाहिब कमलेश भट्ट के नेतृत्व में पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई जा रही है सायंकालीन चेकिंग के दौरान शुक्रवार को रीठा साहिब पुलिस ने पुराना थाना बैरियर पर रमेश राम पुत्र गंगाराम निवासी चलथिया को शराब पीकर मोटरसाइकिल चलाते हुए पकड़ा पुलिस ने एमबी एक्ट में मोटरसाइकिल सीज करते हुए रमेश राम का पुलिस एक्ट में चालान किया तथा वाहन चालक पुष्कर परवाल निवासी परेवा को टैक्सी में शराब लाने और लोक न्यूसेंस फैलाने में पुलिस एक्ट में मौके पर ही 5 हजार रुपये का नगद में चालान किया गया एस ओ कमलेश भट्ट ने कहा नशे के विरुद्ध कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी पुलिस टीम में एसओ कमलेश भट्ट ,का.शाकिर अली ,का. मनोज कुमार ,चालक सुमित राणा शामिल रहे