24 घंटे बाद खुला एनएच 9 फंसे वाहन निकले
पिछले 24 घंटे से स्वाला में बंद पड़े टनकपुर चंपावत एनएच 9 को रविवार शाम लगभग 6:00 बजे खोल दिया गया एनएच खुलने के बाद फंसे हुए वाहनों को सावधानी पूर्वक निकाला गया लगातार बारिश के चलते स्वाला में एनएच को खतरा लगातार बना हुआ है मशीन लगातार एनएच खोलने में जुटी हुई थी