

लगातार चौथे दिन 27 सितंबर को भी बंद रहेगा एनएच
जिलाधिकारी नवनीत पाण्डे द्वारा ने अवगत कराया कि टनकपुर-चंपावत राष्ट्रीय राजमार्ग के किलोमीटर 106 स्वाला में बंद सड़क मार्ग को खोले जाने हेतु लगातार कार्य किया जा रहा हैं। परंतु अभी भी उक्त स्थान में लगातार मलवा गिर रहा है, जिसे अभी भी हटाया जाना है, जिसके मद्देनजर सुरक्षा के दृष्टिगत कल शुक्रवार 27 सितंबर 2024 को राष्ट्रीय राजमार्ग 09 टनकपुर से चंपावत तक सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन हेतु पूर्ण रूप से बंद रहेगा। मालूम हो एनएच को पूर्ण रूप से बंद हुए चौथा दिन है एनएच की मशीनों के द्वारा लगातार एनएच को खोलने के प्रयास किया जा रहे हैं पर अभी तक सफलता नहीं मिल पाई है एनएच द्वारा पहाड़ियों में ड्रिलिंग कर मलबे को रोकने के लिए अब जालियां बिछाना बिछाने का कार्य किया जा रहा है एनएच कब सुचारू होगा अधिकारी फिलहाल इस बात को नहीं बता पा रहे एनएच बंद होने का असर धारचूला से लेकर बनबसा तक साफ देखा जा सकता है व्यापारिियों जनता का आक्रोश बढ़ता जा रहा है