चंपावत:जल संरक्षण कार्यों को देखने फील्ड में पहुंची नोडल अधिकारी श्रीमती रश्मि रंजीता जिले में प्राक्रतिक जल स्रोतों, नौलों व अमृत सरोवरों का किया निरीक्षण, जल शक्ति अभियान के तहत जिले में कैच द रेन कार्यक्रम अंतर्गत हो रहे कार्य को देखा।
रिर्पोट:लक्ष्मण बिष्ट
जल संरक्षण कार्यों को देखने फील्ड में पहुंची नोडल अधिकारी श्रीमती रश्मि रंजीता जिले में प्राक्रतिक जल स्रोतों, नौलों व अमृत सरोवरों का किया निरीक्षण, जल शक्ति अभियान के तहत जिले में कैच द रेन कार्यक्रम अंतर्गत हो रहे कार्य को देखा।
अपने तीन दिवसीय भ्रमण पर पहुंची गृह मंत्रालय, भारत सरकार की निदेशक व नोडल अधिकारी जल शक्ति अभियान श्रीमती रंजीता रश्मि ने जनपद में विभिन्न स्थानों में पहुंचकर प्राकृतिक जल स्रोतों, नौलों, अमृत सरोवरों व नर्सरी आदि का निरीक्षण कर इनके संवर्धन संचयन के तहत किए जा रहे कार्यों का अवलोकन किया। बुधवार को उन्होंने भिंगराड़ा रेंज के अन्तर्गत प्राकृतिक जल स्रोत के पूर्णभरण कार्य के तहत कराए गए कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। इसके अतिरिक्त उन्होंने वन विभाग की भिंगराड़ा रेंज की नर्सरी का भी निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने भिंगराड़ा के स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से वार्ता कर जल शक्ति अभियान में नारी शक्ति के योगदान के संबंध में चर्चा की और उनकी समस्याओं के समाधान पर अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने को कहा। साथ ही उन्होंने कहा की जल संवर्धन व संचयन के क्षेत्र में चल रहे कार्यों को प्राकृतिक स्रोतों, नौलों आदि को सहेजने की आवश्यकता हैं। इसलिए रेन वाटर हार्वेस्टिंग के प्रति लोगों को और अधिक जागरुक करें।इस दौरान उपप्रभागीय वनाधिकारी नेहा चौधरी, वन क्षेत्राधिकारी भिंगराड़ा,खंड विकास अधिकारी चंपावत कविंद्र रावत, खंड विकास अधिकारी पाटी, तहसीलदार पाटी तथा अन्य विभागीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे