

सीएम धामी के निर्देश पर चंपावत जिला चिकित्सालय में 9 स्त्री रोग विशेषज्ञों को रोटेशन क्रम में किया गया तैनात बाल रोग विशेषज्ञ की भी हुई तैनाती
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर जनपद चंपावत में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने हेतु जिला चिकित्सालय चंपावत में स्त्री रोग विशेषज्ञ की कमी को देखते हुए 9 स्त्री रोग विशेषज्ञों को जिला चिकित्सालय में रोटेशन क्रम में तैनात कर दिया गया है, जिससे अब प्रतिदिन जिला चिकित्सालय में स्त्री रोग विशेषज्ञ उपलब्ध रहेंगी, साथ ही जिला चिकित्सालय में बाल रोग विशेषज्ञ डॉ वैभव चंद्र रमोला को तैनात कर दिया गया है, जिससे क्षेत्र के शिशुओं को उपचार हेतु अन्यत्र नही जाना पड़ेगा।
जिला चिकित्सालय में विशेषज्ञ चिकित्सक प्रतिदिन उपलब्ध रहते हुए मरीजों को समुचित उपचार प्रदान करेंगे एवम क्षेत्र वासियों को हर प्रकार का उपचार जिला मुख्यालय में ही संभव होगा। जनपद में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के हेतु मुख्यमंत्री धामी के द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। ताकि क्षेत्र वासियों को अच्छी चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो सके आदेश के अनुसार अन्य जिलों की स्त्री रोग विशेषज्ञ बारी-बारी से चंपावत जिला चिकित्सालय में अपनी सेवाएं देंगी