उत्तराखंडपुलिस

चंपावत पुलिस की अपील सोशल मीडिया पर ना बिगाड़े सौहार्द 

रिर्पोट: लक्ष्मण बिष्ट

Kali Kumaun Khabar

चंपावत पुलिस की अपील सोशल मीडिया पर ना बिगाड़े सौहार्द

जनपद चंपावत में विगत दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण जनपद चम्पावत का टनकपुर – चंपावत राष्ट्रीय राजमार्ग स्वाला परअत्यधिक मलवा, पत्थर गिरने के कारण बाधित हो रहा है। जहाँ पुलिस एवं प्रशासन द्वारा उक्त राजमार्ग को लगातार खोले जाने के प्रयास किये जा रहे हैं वही कतिपय वाहन चालको द्वारा अपने वाहनों को एक लेन में न लगाकर तथा यातायात के नियमो की अवहेलना कर यातायात तथा राजमार्ग को खोले जाने के कार्य में बांधा उत्पन्न की जा रही है,स्वाला में कुछ वाहन चालकों द्वारा गलत दिशा में वाहन खडा कर चालक के वाहन छोड़कर अन्यत्र जाने के कारण दूसरी दिशा से आने वाले वाहन, जिन्हें सुरक्षा के दृष्टिगट तेजी से स्लाइडिंग एरिया से निकाला जा रहा था,को निकालने में भारी समस्या का सामना करना पड़ा तथा वहां से गुजरने वाले आम जनमानस की सुरक्षा में भारी खतरा उत्पन्न हो गया।

आम जनमानस की सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस प्रशासन द्वारा 02 वाहन चालकों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की गई। सोशल मीडिया मे माध्यम से जनपद पुलिस की इस कार्यवाही के संबंध में सामाजिक सौहार्द को प्रभावित करने तथा लोगो मे भ्रम पैदा करने का प्रयास किया जा रहा है। अतः जनपद चंपावत पुलिस सभी सर्व सामान्य से अपील करती है कि चंपावत टनकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग में बन्द राजमार्ग को खोले जाने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करें तथा अपने वाहनों को एक लेंन में खड़ा कर यातायात के नियमों का पालन करें। जनपद चंपावत पुलिस की सोशल मीडिया सैल द्वारा सोशल मीडिया में इस तरह की सामाजिक सौहार्द को प्रभावित करने वाले व्यक्तियों को चिन्हित किया जा रहा है। यदि किसी व्यक्ति द्वारा इस प्रकार की भ्रामक सूचना का प्रसारण किया जाता है तो उसके विरुद्ध नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।


Kali Kumaun Khabar

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!