चंपावत: नाबालिग युवती को अगवा कर शारीरिक संबंध बनाने वाले वाहन चालक को पुलिस ने किया गया गिरफ्तार
आज 5 अक्टूबर को चम्पावत क्षेत्र के एक व्यक्ति द्वारा पुलिस को सूचना दी गई उसकी नाबालिग पुत्री सुबह 4:00 बजे घर से बिना बताएं कहीं निकल गई थी जो शाम को वापस घर आई तो उसके द्वारा बताया गया कि वाहन संख्या uk03ca 2181 टिप्पर के चालक नरेश सिंह पुत्र पूरन सिंह बोरा निवासी खिरद्वारी द्वारा उसके साथ बहला फुसलाकर शारीरिक संबंध बनाए गए। मामले में चंपावत पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ कोतवाली चंपावत में धारा 137(2)/64 बीएनएस 3/4 पोक्सो एक्ट तथा 3(2)(V)A SC/ST एक्ट पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गई।सूचना पर जनपद चंपावत पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाहीं करते हुऐ अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए सघन चेकिंग अभियान, सीसीटीवी/ सर्विलांस के माध्यम से दुष्कर्म के आरोपीचालक को धौन क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। अग्रिम वैधानिक कार्यवाही जारी है। मालूम हो चंपावत जिले में दुष्कर्म की घटनाओं में इजाफा हुआ है जगह-जगह नाबालिगो के साथ दुष्कर्म की घटनाएं सामने आ रही हैं जिस कारण क्षेत्रीय जनता में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है पुलिस इन घटनाओ को रोकने में नाकाम नजर आ रही है हालांकि पुलिस के द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार किया जा रहा है पर घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है