चम्पावत पुलिस ने वारण्टी को किया गिरफ्तार
एसपी चंपावत अजय गणपति के निर्देश पर चंपावत पुलिस ने फौ0वा0 संख्या-33/2024 में वारंटी अभियुक्त सूरज टम्टा पुत्र श्याम राम निवासी ग्राम खर्ककार्की कोतवाली चम्पावत को गिरफ्तार कर न्यायालय मे पेश किया गिरफ्तारी टीम मे म0उ0नि0 राधिका भण्डारी, चौकी प्रभारी बाजार, चम्पावत,कानि0 किशोर सिंह, चौकी बाजार, चम्पावत शामिल रहे