उत्तराखंड

चंपावत: एक जुलाई से लागू तीन भारतीय कानूनो के बारे में पुलिस ने लोगों को किया जागरूक , जनपद चम्पावत मे भी आज से लागू किये गये 03 नये भारतीय कानून (भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता तथा भारतीय साक्ष्य अधिनियम)

रिर्पोट:लक्ष्मण बिष्ट

Kali Kumaun Khabar

1 जुलाई से लागू तीन भारतीय कानूनो के बारे में पुलिस ने लोगों को किया जागरूकजनपद चम्पावत मे भी आज से लागू किये गये 03 नये भारतीय कानून (भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता तथा भारतीय साक्ष्य अधिनियम)

एसपी चंपावत अजय गणपतिके निर्देश तथा पुलिस उपाधीक्षक चम्पावत / टनकपुर के पर्यवेक्षण में आज दिनांक 01 जुलाई 2024 से सम्पूर्ण भारतवर्ष में लागू हो रहे नये भारतीय कानूनो के सम्बन्ध* में अधिक से अधिक लोगों को जागरूक किये जाने हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है ।उक्त के क्रम में आज दिनांक को जिला गोरलचौड़ चम्पावत सभागार* में भी नये कानूनों के सम्बन्ध में उद्बोधन तथा *जन जागरूकता* हेतु *सभागार गोरलचौड़ मैदान चम्पावत* में *उद्बबोधन तथा जनजारूकता कार्यक्रम* आयोजित किये गये ।उक्त गोष्ठी में नवनीत पाण्डेय, जिलाधिकारी द्वारा मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया गया, साथ ही 36वीं वाहिनी, आईटीबीपी लोहाघाट, पंचम वाहिनी एसएसबी चम्पावत के अधिकारी/कर्मचारीगणो, अभियोजन चम्पावत, जनप्रतिनिधियों, स्थानीय व्यापार मण्डल के पदाधिकारियो, टैक्सी यूनियन, स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों, वन स्टाप सेन्टर के प्रतिनिधियों, प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रानिक बन्धु, पुलिस विभाग तथा स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया ।

सु0श्री वन्दना वर्मा, पुलिस उपाधिक्षक चम्पावत* तथा मनीष खत्री, प्रभारी एस0ओ0जी चम्पावत* द्वारा मंच का संचालन* किया गया । सभी अथितिय़ों के स्वागत के बाद पुलिस अधीक्षक महोदय* द्वारा जिलाधिकारी चम्पावत अन्य को पुष्पगुच्छ/पौधा भेट* कर स्वागत* किया गया । सु0श्री वन्दना वर्मा, पुलिस उपाधीक्षक चम्पावत द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को नये कानूनो के महत्वपूर्ण बदलावों के बारे मे तथा महिला व बाल अपराधों के बिषय* में नये कानून मे किये गये प्राविधानों के बारे मे जानकारी देकर जागरूक किया गया।श्रीमती तनुजा वर्मा, ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी चम्पावत* द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को *तीनो नये कानूनो के बारें में विस्तृत रूर से जानकारी देकर जागरूक* किया साथ ही सभी को नये कानूनों के बारें में *जागरूक रहने की अपील* की गयी ।मुख्य अतिथि नवनीत पाण्डेय, जिलाधिकारी चम्पावत द्वारा अपने सम्बोधन में सभी को बधाई* देते हुए कहा गया कि आज एक बढ़े बदलाव का दिन है। आज एक ऐतिहासिक पल है, हम सभी न्याय के देवता गोल्ज्यू के प्रांगण में नये कानूनों को आत्मार्पित कर रहे* है। आज अंग्रेजो के शासनकाल से चले आ रहे कानुनों को बदलकर नये भारतीय कानून लागू किये गये है, यह एक नये युग की शुरूवात है*। हम सभी को नये कानूनो को आत्मशात करना है और जागरूक रहकर नये कानूनों के सम्बन्ध में अधिक से अधिक जानकारी रखने की आवश्यकता है। अजय गणपति, पुलिस अधीक्षक चम्पावत द्वारा उपस्थित सभी लोगों को नये कानूनों के बारें* में जानकारी दी गयी तथा बताया गया कि हम सभी का यह कर्तव्य बनता है कि हम सभी जागरूक होकर नये कानूनों के बिषय* में जानकारी प्राप्त करे। भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता तथा भारतीय साक्ष्य अधिनियम* के प्रमुख बदलावों और विभिन्न प्राविधानों के बिषय में जानकारी दी गयी। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित स्कूली बच्चों व महिलाओं* को महिला व बाल अपराधों से सम्बन्धित प्राविधानों तथा कानूनी अधिकारों, जीरो एफ0आई0आर0, डिजिटल एवं इलेक्ट्रानिक साक्ष्य, iGot karmyogi portal* व अन्य डिजिटल प्लेटफार्मो के बिषय में जानकारी दी गयी।

साथ ही बताया गया कि चम्पावत पुलिस के सभी पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगणों* द्वारा नये कानूनों के सफल क्रियान्वयन करने हेतु तैयार है । आज दिनांक से सभी पुलिस कार्यवाहियां नये कानूनों के अन्तर्गत विधि सम्मत रूप से की जायेगी । अन्त में पुलिस अधीक्षक चम्पावत* द्वारा मुख्य अतिथि व उपस्थित सभी लोगों को उक्त कार्यक्रम में प्रतिभाग करने पर आभार व्यक्त किया गया । कार्यक्रम की समाप्ति से पूर्व कार्यक्रम स्थल में उपस्थित सभी अतिथिगणों तथा प्रतिभागियों द्वारा राष्ट्रगान गाकर तीनों नये कानूनों को आत्मार्पित किया गया।*

उक्त जागरूकता कार्यक्रम में अनिल कुमार सिंह, कमाण्डेन्ट, पंचम वाहिनी एसएसबी, गोविन्द बल्लभ जोशी, असिस्टेन्ट कमाण्डेन्ट, 36 वीं वाहिनी आईटीबीपी लोहाघाट, तनुजा वर्मा, ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी चम्पावत, गिरजा शंकर जोशी जिला सूचना अधिकारी चम्पावत, चम्पावत, प्रकाश तिवारी, मा0 विधायक प्रतिनिधि चम्पावत, विकाश शाह, व्यापार मण्डल अध्यक्ष चम्पावत, विजय वर्मा, निवर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष चम्पावत, गोविन्द सामन्त, श्याम नाराय़ण पाण्डेय, सुनील पुनेठा, नगर अध्यक्ष भा0ज0पा0, मदन महर, एबीसी एल्मामीटर सहित अन्य सम्मानित जनप्रतिनिधि व गणमान्य व्यक्ति तथा विभिन्न विद्यालयों के बच्चे मौजूद रहे।


Kali Kumaun Khabar

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!