उत्तराखंडपुलिस

चंपावत पुलिस ने बरामद कर लौटाये 09 लाख 50 हजार रूपये के 58 गुमशुदा मोबाइल फोन

रिर्पोट: लक्ष्मण बिष्ट

Kali Kumaun Khabar

चंपावत पुलिस ने बरामद कर लौटाये 09 लाख 50 हजार रूपये के 58 गुमशुदा मोबाइल फोन

एसपी चंपावत अजय गणपति के निर्देश पर विगत दिनों जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्र मे कई लोगो के द्वारा अपने मोबाईल फोन गुम होने सम्बन्धी सूचना दी गयी थी । उक्त सूचनाओं के आधार पर मोबाईल रिकवरी सैल चम्पावत* द्वारा जॉच की गयी तो उक्त मोबाईल फोनो का जनपद के भिन्न-भिन्न स्थानों पर ऑन होना पाया गया। उक्त सभी मोबाईल फोनो की सूचना मोबाईल रिकवरी सैल द्वारा विभिन्न थाना पुलिस को दी गयी। जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना पुलिस टीमों द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए 58 मोबाईल बरामद किए गए । जिनकी कीमत लगभग 09.50 लाख रू0 है। वही एसपी चंपावत अजय गणपति द्वारा पुलिस कार्यालय चम्पावत में उपस्थित 10 मोबाइल स्वामियों को मोबाइल उनके सुपुर्द किया गया तथा अन्य क्षेत्र के मोबाईल स्वामियों को थाना स्तर के माध्यम से मोबाईल उनके सुपुर्द किया जायेगा। वही मोबाईल स्वामियों द्वारा जनपद चम्पावत पुलिस द्वारा तत्काल कार्य़वाही करते हुए मोबाईल बरामद कर सुपुर्द करने पर एसपी अजय व जनपद पुलिस को धन्यवाद देते हुए भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी।

आज पुलिस द्वारा लक्ष्मण सिंह तड़ागी पुत्र स्व0 जगत सिंह तड़ागी, चम्पावत ।02-रवि कुमार श्रीवास्तव पुत्र श्री कृष्ण श्रीवास्तव, निवासी मीना बाजार, बनबसा ।03-सुमित सिंह फर्त्याल पुत्र नरेश सिंह फर्त्याल, निवासी कलचौड़ा, लोहाघाट04-दरबान सिंह ढेक पुत्र भगवान सिंह ढेक, निवासी कोलीढेक, लोहाघाट ।05-मुकुल रावत पुत्र चन्दन सिंह रावत, निवासी शक्तिपुरबुंगा, चम्पावत।06-मोहन चन्द्र पाण्डेय पुत्र देवीदत्त पाण्डेय, निवासी रौसाल, चम्पावत ।07-गिरिश चन्द्र पुत्र शीशराम, निवासी चम्पावत ।08-कुन्दन सिंह पुत्र श्री दान सिंह, निवासी वरकाण्डे, लोहाघाट ।09-जितेन्द्र कुमार राय पुत्र श्री मोहन चन्द्र राय, निवासी कलीगांव, लोहाघाट।10-अंशु श्रीवास्तव, निवासी बनबसा के मोबाइल फोन वापस किए गए

पुलिस टीम मे उ0नि0 मनीष खत्री प्रभारी मोबाइल रिकवरी सैल,कानि0 विनोद जोशी सामिल रहे


Kali Kumaun Khabar

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!