

चम्पावत पुलिस ने गुमशुदा महिला को पिथौरागढ़ से किया बरामद
एसपी चंपावतअजय गणपति के निर्देश पर चंपावत पुलिस ने 29/09/2024 को चंपावत क्षेत्र से गुमशुदा महिला आशा (काल्पनिक नाम) निवासी गढ़कोट चम्पावत के परिजनों द्वारा थाने में आकर लिखित सूचना दी गई सूचना पर तत्काल कोतवाली चंपावत में गुमशुदगी दर्ज करते हुए गुमशुदा की तलाश की गई । पुलिस टीम द्वारा लगातार सघन चेकिंग अभियान चलाते हुए चंपावत और लोहाघाट में 50 सीसीटीवी कैमरे चेक किए सीसीटीवी कैमरे में उक्त महिला 29 सितंबर को वाहनों से लिफ्ट लेकर पिथौरागढ़ की ओर जाते हुए दिखाई दी चम्पावत पुलिस द्वारा सर्विलांस की मदद ली गई पुलिस ने गुमशुदा महिला को 07.10.2024 को पिथौरागढ़ से सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया गया।पुलिस टीम मे एसआई ललित पांडेय एएसआई साबिया अंसारी ,का0 112 नवीन राम ,का0 विनोद जोशी सर्विलांस सैल चम्पावत सामिल रहे