चम्पावत पुलिस ने 4 घंटे के भीतर गुमशुदा को सकुशल किया बरामद
एसपी अजय गणपति के निर्देश पर 14 अक्टूबर को कोतवाली चंपावत क्षेत्र से गुमशुदा गंगा दत्त के परिजनों द्वारा थाने मे लिखित सूचना दी गई कि गंगा दत्त भट्ट पुत्र प्रेम बल्लभ भट्ट दिनांक 10/ 10/ 2024 बिना बताए घर से कहीं चले गये व आज तक लौट कर नही आये हैं सूचना पर तत्काल कोतवाली चम्पावत में गुमशुदगी दर्ज करते हुए गुमशुदा की तलाश की गई पुलिस टीम द्वारा चंपावत नगर में लगे तमाम सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए और गुमशुदा को 4 घंटे के भीतर चंपावत क्षेत्र से सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया परिजनों द्वारा तत्काल कार्यवाही करने के लिए चम्पावत पुलिस को धन्यवाद दिया गया पुलिस टीम मे एसआई ललित पांडेय , एएसआई राम सिंह राणा शामिल रहे