उत्तराखंडपुलिस

चम्पावत पुलिस की साइबर ठगों के खिलाफ़ बड़ी कार्यवाही साइबर ठगो के खिलाफ एसपी अजय सख्त 

रिर्पोट:लक्ष्मण बिष्ट

Kali Kumaun Khabar

चम्पावत पुलिस की साइबर ठगों के खिलाफ़ बड़ी कार्यवाही साइबर ठगो के खिलाफ एसपी अजय सख्त

एसपी चंपावत अजय गणपति के निर्देश पर चंपावत पुलिस ने साइबर ठगो के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए साईबर ठगी के शिकार हुए दो शिकायतकर्ताओ के खातो में 2 लाख 15 हजार रुपये की धनराशि को वापस कराया गया, तथा एक साईबर ठग को उत्तर पश्चिम, दिल्ली जाकर 35(3) बीएनएनएस का नोटिस तामील कराया गया है इसके अलावा पुलिस ने जिले के थाना पाटी क्षेत्र की महिला की फर्जी इन्स्ट्रग्राम आई0डी0 बनाकर अभद्र टिप्पणी करने वाले दो अभियुक्तो को गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश जाकर धारा 35(3) बीएनएनएस का नोटिस तामील कराया गया है तथा घटना में प्रयुक्त 02 मोबाइल फोन कब्जे में लिए गए हैं एसपी अजय ने बताया जनपद चम्पावत के विभिन्न क्षेत्र में तीन6 अलग-अलग मामलो में अज्ञात साईबर ठगो द्वारा थाना लोहाघाट क्षेत्र मे प्रभु कुमार पुत्र दुलार यादव, 36वीं वाहिनी आईटीबीपी लोहाघाट से 95 हज़ार रू0 तथा प्रकाश सिंह पुत्र भवान सिंह निवासी ग्राम राईकोट कुंवर, थाना लोहाघाट से 1 लाख 20 हजार रू0 की धनरासी तथा थाना पाटी क्षेत्र मे अज्ञात व्यक्ति द्वारा फेक इन्सट्रग्राम आई0डी0 बनाकर महिला की फोटो लगाकर गन्दी-गन्दी टिप्पणी कर वादिनी को बदनाम किया जा रहा था । जिस सम्बन्ध में थाना लोहाघाट व थाना पाटी में अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी।

 

एसपी ने बताया विवेचना के क्रम में पुलिस टीम ने आवेदको से लेन-देन का पूर्ण विवरण प्राप्त कर सम्बन्धित यूपीआई तथा बैक नोडल से सम्पर्क कर आवेदको के खाते से निकाली गयी 2 लाख 15 हजार की धनराशि को विधिक कार्यवाही कर आवेदक के खाते में वापस कराये गए हैं, तथा टीम द्वारा अभियुक्त मनीष कुमार C/O उपेन्द्र मेहतो, निवासी हाउस न0 217, 3rd फ्लोर, गली न0-03, शालीमार गांव उत्तर पश्चिमी दिल्ली को धारा 35(3) बीएनएनएस का नोटिस तामील कराया गया । तथा थाना पाटी क्षेत्र मे महिला का फर्जी इन्स्टग्राम आई0डी0 के सम्बन्ध में जॉच करने पर उक्त फर्जी आई0डी0 बनाने वाले अभियुक्त- हेम चन्द्र जोशी पुत्र केशव दत्त जोशी, निवासी कुकना ढोलीगांव, पो0 जोस्यूडा थाना मुक्तेश्वर, जनपद नैनीताल तथा श्याम खतवे पुत्र राम देव खतवे, निवासी 288 रजापुर, गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश का होना प्रकाश में आने पर उ0नि0 हरीश प्रसाद, चौकी प्रभारी बाराकोट, थाना लोहाघाट के नेतृत्व में पुलिस टीम गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश भेजी गयी। पुलिस टीम द्वारा गाजियाबाद, (उत्तर प्रदेश) जाकर दोनो अभियुक्तों को धारा 35(3) बीएनएनएस का नोटिस तामिल कराते हुए दोनो के मोबाईल को कब्जे मे लिया गया।    पुलिस टीम में उ0नि0 हरीश प्रसाद, चौकी प्रभारी, बाराकोट,मुख्य आरक्षी ध्यान सिंह, थाना लोहाघाट,कानि0 गिरीश भट्ट, सर्विलांस सैल,साईबर सैल चम्पावत ,सर्विलांस सैल चम्पावत सामिल रहे


Kali Kumaun Khabar

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!