उत्तराखंडक्राइमपुलिस

चंपावत:चोरी के लोहे के साथ सोनू खान गिरफ्तार पुलिस ने 4 घंटे में किया चोरी का खुलासा 

रिर्पोट: लक्ष्मण बिष्ट

Kali Kumaun Khabar

चोरी के लोहे के साथ सोनू खान गिरफ्तार पुलिस ने 4 घंटे में किया चोरी का खुलासा

चम्पावत  मे लोहे के सामान की चोरी करने वाले चोर को सूचना मिलने के चार घण्टे के भीतर चंपावत पुलिस ने चोरी के माल सहित गिरफ्तार किया है एसपी चंपावत अजय गणपति के निर्देश पर सोमवार को चंपावत पुलिस ने लोहे की चोरी की घटना का मात्र 4 घंटे में खुलासा किया है घटना अनुसार अशोक सिंह लडवाल निवासी चंपावत द्वारा पुलिस को सूचना दी गयी कि लडवाल स्टेट चम्पावत में निर्माणाधीन स्कूल में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा 27 अदद लोहे की सरिया के छल्ले, 35 अदद लोहे की रोड तथा 03 अदद लोहे की गैंती(लगभग 02-से 2.5 कुन्टल लोहा सामग्री) चोरी की गयी है। सूचना पर कोतवाली चम्पावत में मु0अ0सं0-41/2024 धारा 303(2 ) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया । कोतवाली प्रभारी प्रताप सिंह नेगी के दिशा निर्देश पर उ0नि0 ललित पाण्डेय कोतवाली चम्पावत के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा सूचना मिलने के 04 घण्टे के भीतर अभियुक्त सोनू खान पुत्र स्व.जियाउद्दीन, उम्र 28 वर्ष, निवासी बरखेड़ा पीलीभीत, हाल निवासी शांत बाजार भटटी वाली गली चम्पावत को मय चोरी के माल के साथ गिरफ्तार किया गया। अग्रिम वैधानिक कार्यवाही जारी है।पुलिस टीम उ0नि0 ललित पाण्डेय, अ0उ0नि0 प्रदीप जोशी ,कानि0 किशोर सिंह,कानि0 पंकज पाण्डे आदि शामिल रहे


Kali Kumaun Khabar

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!