भारी बारिश से टनकपुर चंपावत एनएच स्वाला के पास बंद सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासन ने यातायात किया बंद
7जुलाई:जिले में हो रही लगातार मूसलाधार बारिश से टनकपुर चंपावत एनएच एक बार फिर से स्वाला के पास बंद हो गया है इसके अलावा एनएच में कई जगह मलवा व पत्थर आए हुए हैं वहीं प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से एनएच में यातायात पूरी तरह से बंद किया है तथा सभी लोगों से सुरक्षित स्थानों में रहने व यात्रा न करने की अपील की गई है भारी बारिश के चलते एनएच को खोलने में काफी दिक्कतें आ रही है वही चंपावत में फंसे यात्रियों को प्रशासन के द्वारा नगर पालिका के रैन बसेरे में ठहराया गया है एनएच के अलावा कई राज्य मार्ग बंद हो गए हैं जिले के सभी नदी नाले उफान में आ गए हैं प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं डीएम ने सभी अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रखा हुआ है