उत्तराखंड

चंपावत:पांच दिन बाद खुला टनकपुर चंपावत एनएच प्रशासन व जनता ने ली राहत की सांस एनएच में फिर गूंजी वाहनों की गड़गड़ाहट

रिर्पोट:लक्ष्मण बिष्ट /

Kali Kumaun Khabar

पांच दिन बाद खुला टनकपुर चंपावत एनएच प्रशासन व जनता ने ली राहत की सांस एनएच में फिर गूंजी वाहनों की गड़गड़ाहट

आखिर एनएच के कर्मचारियों की पांच दिन की रात दिन की कड़ी मस्कत के बाद स्वाला में बंद पड़े टनकपुर चंपावत एनएच को यातायात के लिए सुचारु कर दिया गया है एनएच के चीफ इंजीनियर दयानंद व एसई अनिल पांगती के दिशा निर्देश पर एनएच के अधिकारियों व मजदूरों के द्वारा 5 दिन की कड़ी मेहनत के बाद आज रविवार को एनएच को सभी छोटे व बड़े वाहनों के लिए खोलने में सफलता हासिल की है सभी बड़े व छोटे वाहनों को सुरक्षित तरीके से निकाला गया डीएम चंपावत नवनीत पांडे के द्वारा पल-पल एनएच की जानकारी अधिकारियों से ली जा रही थी

चीफ इंजीनियर दयानंद ने बताया एनएच को सुचारु कर दिया गया है कल सोमवार से जिला प्रशासन के द्वारा दोपहर 2:00 बजे से शाम 6:00 तक एनएच मे वाहनों को संचालित किया जाएगा स्थिति सुधरने के साथ समय सीमा बढ़ाई जाएगी और एनएच के द्वारा पहाड़ी ट्रीटमेंट का कार्य शुरू किया जाएगा उन्होंने बताया एनएच में अभी खतरा बना हुआ है ट्रीटमेंट में काफी वक्त लगेगा वहीं एनएच खुलने से प्रशासन व जनता ने राहत की सांस ली एनएच खुलने से एनएच में एक बार फिर से वाहनों की गड़गड़ाहट गुजने लगी एनएच बंद होने का असर बनबसा से लेकर धारचूला तक देखने को मिला जरूरी वस्तुओं की किल्लत काफी बढ़ चुकी थी जनता व व्यापारियों में काफी आक्रोश था एनएच के होटलो व ढाबों में एक बार फिर से रौनक लौटने लगी है एनएच खुलने से सबसे बड़ी राहत चंपावत प्रशासन को मिली स्वाला में स्थिति इतनी नाजुक हो चुकी थी कि एनएच के चीफ इंजीनियर व अधीक्षण अभियंता को खुद मौके पर मोर्चा संभालना पड़ा एनएच को खोलने में सबसे बड़ी भूमिका अधीक्षण अभियंता अनिल पांगती ने निभाई वही एनएच के मजदूरो व अधिकारियों की सराहना करनी होगी जिन्होंने खतरा उठाते हुए एनएच में काम किया फिलहाल एनएच में खतरा बना हुआ है


Kali Kumaun Khabar

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!