आक्रोशउत्तराखंड

चंपावत:शिक्षक/कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन बहाली को लेकर नो एन0पी0एस0 नो यू0पी0एस0 ओनली ओ0पी0एस0 अभियान चलाया

रिर्पोट:लक्ष्मण बिष्ट

Kali Kumaun Khabar

शिक्षक/कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन बहाली को लेकर नो एन0पी0एस0 नो यू0पी0एस0 ओनली ओ0पी0एस0 अभियान चलाया

चंपावत में पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन के राष्ट्रीय नेतृत्व के आवाहन में जिले के सरकारी शिक्षकों एवं कर्मचारियों के साथ विभिन्न संगठनों ने OPS पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर सोशल मीडिया में अभियान शुरू कर दिया है। जिसमें नो एनपीएस नो यूपीएस ओनली ओपीएस लिखकर शेयर किया जा रहा है । एक्स हैंडल, फेसबुक व्हाट्सएप आदि सोशल मीडिया अकाउंट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के साथ राहुल गांधी और विभिन्न मीडिया संस्थाओं को टैग किया है। पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन के जिला अध्यक्ष गोविंद सिंह मेहता, सचिव प्रकाश तड़ागी,उत्तरांचल (पर्वतीय) कर्मचारी शिक्षक संगठन एवं एजुकेशनल मिनिस्ट्रियल ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष नगेंद्र जोशी, सचिव हिमांशु मुरारी, राजकीय शिक्षक संगठन के जिला अध्यक्ष जगदीश सिंह अधिकारी सचिव इंदुवर जोशी, राजकीय प्राथमिक शिक्षक संगठन के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह बोहरा जिला सचिव बंशीधर थवाल, फेडरेशन आफ मिनिस्टीरियल सर्विसेज एसोसिएशन के अध्यक्ष विनोद कुमार सचिव जीवन चंद्र ओली, जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संगठन के जिला अध्यक्ष रमेश सिंह देव, सचिव जगदीश सिंह तड़ागी, के साथ-साथ जिले के सभी शिक्षक एवं कर्मचारियों का कहना है कि शिक्षक एवं कार्मिक बिना किसी बदलाव के पुरानी पेंशन बहाली की मांग कर रहे हैं। जिसको लेकर एक अभियान चलाया गया है। 3 घंटे से x पर यह अभियान की ट्रेडिंग x में नंबर वन पर बनी हुई है।


Kali Kumaun Khabar

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!