आस्थाउत्तराखंड

चंपावत:14 नवंबर से होगा लधोनधुरा (बिरगुल) का प्रसिद्ध मेला

रिपोर्ट: दीपक शर्मा 👹

Kali Kumaun Khabar

14 नवंबर से होगा लधोनधुरा (बिरगुल) का प्रसिद्ध मेला

चंपावत जिले के लधोनधूरा शिव मंदिर बिरगुल में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी भव्य मेले का आयोजन रविवार 14 नवंबर बृहस्पतिवार से किया जाएगा लधोनधूरा मेला समिति अध्यक्ष कैलाश सिंह महराना ने जानकारी देते हुए बताया मेले का उद्घाटन 14 नवंबर सायं 6 बजे विधिवत शिवपूजन के पश्चात किया जाएगा एवं भजन संध्या एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा

उन्होंने बताया यह मेला बिरगुल ,चौड़ाख्याली, सीम, भींगराड़ा सहित कई ग्राम पंचायत के लोगों की पौराणिक धरोहर है उन्होंने बताया यह मेला चंद राजाओं के शासनकाल के समय से ही प्रतिवर्ष लगता आ रहा है इस मेले में संतान प्राप्ति हेतु वर मांगने की परंपरा है उन्होंने बताया जो महिलाएं सच्चे मन से शिव मंदिर में आती हैं भोलेनाथ ने खाली हाथ नहीं भेजते हैं

उन्होंने क्षेत्र के समस्त जनप्रतिनिधियों, ग्राम प्रधानों, क्षेत्र पंचायत सदस्यो ,जिला पंचायत सदस्यों एवं समस्त जनता से अधिक से अधिक संख्या में आकर मेले को भव्य व आकर्षक रूप देने में सहयोग प्रदान करने की अपील की है मेला समिति के द्वारा मेले की तैयारी शुरू कर दी गई है


Kali Kumaun Khabar

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!