चंपावत पुलिस की नशा तस्करों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी नशा मुक्त उत्तराखंड 2025 अभियान के तहत एसपी चंपावत देवेंद्र पींचा के निर्देश पर चलाए जा रहे ऑपरेशन क्रैकडाउन के तहत शनिवार को चंपावत पुलिस ने 6.75 ग्राम स्मैक के साथ दो स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया है चंपावत के एसएचओ योगेश उपाध्याय ने बताया एसओजी व चंपावत कोतवाली पुलिस के द्वारा कलेक्टेड रोड चंपावत में एक अल्टो कार की तलाशी लेने पर अनुज बोरा निवासी चंपावत के कब्जे से 5.50 ग्राम स्मैक तथा प्रकाश अमखोलिया निवासी चंपावत के कब्जे से 1.25 ग्राम स्मैक व 20हज़ार रूपए नकद बरामद किए हैं एसएचओ ने बताया दोनों अभियुक्तों को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है तथा दोनों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है एसएचओ ने कहा दोनों तस्कर नानकमत्ता क्षेत्र से स्मैक खरीद कर लोहाघाट व चंपावत क्षेत्र में ऊंचे दामों में बेचने जा रहे थे जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है पुलिस टीम में एसआई ललित पांडे एसओजी , एसआई निर्मल लटवाल कांस्टेबल नवीन कुमार ,कांस्टेबल संदीप पुंडीर, कांस्टेबल जीवन कुमार ,कांस्टेबल जीवन सौन,कांस्टेबल दुर्गानाथ शामिल रहे