उत्तराखंड

चंपावत:वंचितों और पत्रकारों को मिले राज्य आंदोलनकारी का दर्जा  उत्तराखंड के सभी जिलों में आवेदन पत्र हो निस्तारित चम्पावत में डीएम के जरिए सीएम को भेजा ज्ञापन

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹

Kali Kumaun Khabar

वंचितों और पत्रकारों को मिले राज्य आंदोलनकारी का दर्जा

चम्पावत जिले के उत्तराखंड राज्य निर्माण के आंदोलन में बढचढकर भागेदारी करने वाले लोगों और पत्रकारों को राज्य आंदोलनकारी घोषित करने की मांग दिनों दिन मुखर होती जा रही है। शुक्रवार को इस मामले को लेकर डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन भेजा गया।मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र में इस मुहिम को आगे बढाते हुए वंचित राज्य आंदोलनकारी संगठन ने कमर कस ली है और अब अपने चिन्हीकरण को लेकर आंदोलन का ऐलान कर दिया है।वंचित राज्य आंदोलनकारी संगठन के जिलाध्यक्ष दिनेश चंद्र पांडेय की अगुवाई में चम्पावत के जिलाधिकारी नवनीत पांडेय के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन भेजा गया जिसमें कहा गया है कि राज्य निर्माण के आंदोलन में आम जनता ने जबरदस्त भागेदारी की। लेकिन इस आंदोलन में बढचढकर भागेदारी करने वाले कई आंदोलनकारी और पत्रकार आज भी चिन्हीकरण की राह देख रहे है। ऐसे अधिकांश आन्दोलनकारियों ने उत्तराखंड के सभी जिलाधिकारी कार्यालयों में चिंन्हीकरण को लेकर अपने आवेदन भी जमा कर रखे है। लेकिन उन पर सम्यक कार्रवाई नही होने से उनकी मांग पूरी नही हो सकी है। लिहाजा उन सभी आवेदनों का निस्तारण कर जनभावना के अनुरुप चिन्हीकरण किया जाए।इसके अलावा मुख्यमंत्री से चंपावत जनपद के उन पत्रकारों को भी आंदोलनकारी घोषित करने की मांग की है जिनकी संस्तुति तत्कालीन जिलाधिकारी अवनेंद्र नयाल महोदय द्वारा की गयी है।ज्ञापन सौंपने वालों में चंद्रशेखर जोशी, सतीश जोशी सत्तू ललित मोहन जोशी आदि शामिल रहे।

सेवा में

श्रीमान पुष्कर सिह धामी जी

मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार देहरादून

द्वारा–जिलाधिकारी महोदय चम्पावत

विषय–वंचित आंदोलनकारियों और पत्रकारों को राज्य आंदोलनकारी चिंहित करने के संबंध में।

महोदय,

राज्य स्थापना दिवस की हार्दिक बधाई!आपकी उत्तराखंड सरकार द्वारा चिंहित राज्य आंदोलनकारियों और उनके आश्रितों को दस फीसदी क्षैतिज आरक्षक सहित अन्य दी जा रही सुविधाओं का स्वागत है। साथ ही उम्मीद है कि वंचित आंदोलकारियों और पत्रकारों को भी अविलंब चिंहित कर उन्हें राज्य आंदोलनकारी का तोहफा देगें।महोदय हमारा आपसे आग्रह है कि उत्तराखंड के सभी जिलाधिकारी कार्यालयों में राज्य आंदोलनकारियों के चिंहिंकरण को लेकर जो भी आवेदन जमा है। उन सभी आवेदनकर्ताओं को राज्य आंदोलनकारी घोषित कर दिया जाए। जिससे सभी की भावना का सम्मान हो सके।महोदय आपसे आग्रह है कि इस मांग पर सहानुभूतिपूर्ण विचार कर वंचित राज्य आंदोलनकारियों की वर्षों से चल रही इस मांग को अमलीजामा पहनाने की कृपा करेंगें।साथ ही राज्य आंदोलनकारी के दौरान चंपावत जनपद के पत्रकारों को भी तत्कालीन जिला धिकारी अवनेंद्र नयाल जी द्वारा आंदोलनकारी घोषित करने की अनुशंसा प्रदेश शासन से की थी उस विषय को भी निस्तारित कर पत्रकारों को राज्य आंदोलनकारी घोषित करेंगे।

सादर :दिनेश चंद्र पांडेय जिलाध्यक्ष वंचित राज्य आंदोलनकारी संगठन चम्पावत मो–9412977099


Kali Kumaun Khabar

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!