चंपावत:उत्तराखंड नर्सिंग सर्विसेज चंपावत की सीमा खान बनी जिलाध्यक्ष चंपावत में द्विवर्षीय अधिवेशन हुआ संपन्न
रिर्पोट:लक्ष्मण बिष्ट
उत्तराखंड नर्सिंग सर्विसेज चंपावत की सीमा खान बनी जिलाध्यक्ष चंपावत जिला अस्पताल सभागार में द्विवर्षीय अधिवेशन हुआ संपन्न
चंपावत मे उत्तराखंड नर्सिंग सर्विसेज एसोसिएशन चंपावत शाखा का द्विवर्षीय अधिवेशन चंपावत जिला अस्पताल सभागार कक्ष में सोमवार को संपन्न हुआ। जिसमें सर्वसम्मति से सीमा खान को जिलाध्यक्ष चुना गया है। सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारी को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।सोमवार को प्रांतीय कार्यकारणी के दिशा निर्देशन पर प्रदेश अध्यक्ष भारती जुयाल, प्रदेश महामंत्री एलवीना मैथ्यू, प्रदेश प्रभारी गिरीश उनियाल, कुमाऊं मंडल अध्यक्ष जयंती रावत व उपनिदेशक नर्सिंग मंजू कैड़ा की उपस्थिति व दिशा निर्देश में अधिवेशन संपन्न किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से नई जिला कार्यकारणी का गठन किया गया। जिसमें सीमा खान को जिलाध्यक्ष, हरीश आर्य को जिला सचिव, सीमा सिंह को कोषाध्यक्ष, राजेश गोस्वामी को उपाध्यक्ष, हिमांशु कोहली व संजय दताल को संगठन मंत्री, शशि प्रभा राय को सलाहकार, संगीता बोहरा को मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया है। वही सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारी को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई