उत्तराखंडआक्रोश

चंपावत:सोशल मीडिया पर अधिकारियों पर अभद्र टिप्पणी के खिलाफ कार्रवाई की मांग ग्राम प्रधान संगठन ने डीएम व एसपी को दिया ज्ञापन

रिर्पोट: लक्ष्मण बिष्ट

Kali Kumaun Khabar

सोशल मीडिया पर अधिकारियों पर अभद्र टिप्पणी के खिलाफ कार्रवाई की मांग ग्राम प्रधान संगठन ने डीएम व एसपी को दिया ज्ञापन

चम्पावत मे सीएम हैल्प लाइन का दुर्पयोग व चंपावत जिले के उच्च अधिकारियों पर सोशल मीडिया पर आधार टिप्पणी करने वाले व्यक्ति के खिलाफ है कार्रवाई की मांग को लेकर ग्राम प्रधान संगठन ने आवाज उठाई है। इस संबंध में सभी जनप्रतिनिधि जिला अधिकारी नवनीत पांडे सहित एसपी को ज्ञापन सौंप कर व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। जल्द कार्रवाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।शुक्रवार को ग्राम प्रधान संगठन के जिला अध्यक्ष मनोज तड़ागी व प्रधान मुकेश कलखुडिया के नेतृत्व में सभी जनप्रतिनिधियों ने जिला अधिकारी नवनीत पांडे व एसपी कार्यालय में ज्ञापन सौंपा है। कहा कि एक व्यक्ति द्वारा सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री हेल्पलाइन का दुरुपयोग करने जिले के उच्च अधिकारियों पर अभद्र टिप्पणी की जा रही है। जिसके बाद भी उस व्यक्ति के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। साथ ही सभी जनप्रतिनिधियों ने जल्द कारवाही की मांग की है। और करवाही न होने पर उपग्रह आंदोलन की चेतावनी दी है। कहा कि फेसबुक सोशल मीडिया पर आमर्यादित विभिन्न प्रकार से शिकायतें की जाति रहती है। जबकि उक्त व्यक्ति का ग्राम के विकास से कोई लेना देना नहीं है। साथ ही जनप्रतिनिधियों की छवि को भी खराब कर रहा है। कहा कि इस तरह की अभद्र टिप्पणी के कारण क्षेत्र का विकास कार्य अवरूद्ध होता है। कतिपय विभागों के कर्मचारियों को चोर भष्टाचारी व अन्य अमर्यादित शब्दों का प्रयोग किया जा रहा है। इससे कहा कि जनप्रतिनिधि एवं क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति बहुत आहत है। कहां की इस तरह के व्यक्तियों की सोशल मीडिया अकाउंट पर कड़ी नजर रखते हुए कार्रवाई की जाए। इस दौरान विभिन्न जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।


Kali Kumaun Khabar

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!