

ग्रामीणों की मुख्यमंत्री से गुहार अब तो सुध ले लो सरकार सड़क के लिए दर-दर भटकते भीजर के ग्रामीण
हालांकि चंपावत विधायक व प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चंपावत जिले को आदर्श चंपावत बनाने की कवायद में जुटे हैं लेकिन आज भी चंपावत जिले के कई क्षेत्रों में सड़क तक नहीं पहुंची इन्हीं क्षेत्र में से एक है चंपावत जिले का दूरस्त तल्ला खटोली का भीजर तोक जहां के ग्रामीण देश की आजादी के 76 साल बाद भी सड़क के लिए संघर्ष करते हुए नजर आ रहे हैं गांव के मनोज भट्ट, कृष्ण सिंह ,घनश्याम भट्ट ,किशोर भट्ट आदि ने बताया उनके गांव तल्ला खटोली के भीजर तोक में आज तक सड़क नहीं पहुंची है जिस कारण ग्रामीण आज भी किलोमीटर में पैदल चलकर सर पर बोझ ढो रहे हैं ,मरीजों को डोली के सहारे सड़क तक पहुंचाया जाता है
,बुजुर्गों को वृद्धावस्था पेंशन वह अन्य कार्यों के लिए दो दिन का समय लगता है ,बच्चे स्कूल जाने के लिए खतरनाक जंगली रास्तो व व नदी व जंगलों को पार कर स्कूल पहुंचते हैं कई बार गर्भवती महिलाओं की अस्पताल ले जाते समय जंगल में डिलीवरी हो जाती है ,ग्रामीणों ने कहा सड़क न होने से इस कृषि बाहुल्य गांव से पलायन हो रहा है पलायन के कारण सरकारी स्कूल बंद हो चुके हैं गांव के मकान वीरान पड़ चुके हैं और सरकार गांव से पलायन रोकने का दावा करती है गांव में वीरान पड़ी बाखलिया इस बात की गवाह है ग्रामीणों ने कहा गांव में सड़क की मांग उनके द्वारा
क्षेत्रीय विधायक व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ,पूर्व विधायक कैलाश गहतोरी ,सांसद अजय टम्टा ,मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय प्रभारी ,डीएम चंपावत क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से कई बार करी जा चुकी है पर उनकी मांगों को किसी के द्वारा आज तक नहीं सुना गया उन्होंने कहा भाजपा से पहले कांग्रेस सरकार में भी ग्रामीणों की मांग को अनसुना किया गया था ग्रामीणों ने कहा आखिर अब अपनी समस्या को रखे तो किसके पास रखें किस नेता और अधिकारी के पास जाएं जो उनकी समस्या का समाधान करेगा ग्रामीणों ने कहा उन्हें काफी आशा थी अब उनके विधायक मुख्यमंत्री हैं अब उनकी समस्या का जल्द समाधान होगा पर ऐसा नहीं हो सका
मुख्यमंत्री चंपावत को मॉडल जिला बनाने की बात कह रहे हैं लेकिन उनकी विधानसभा के ग्रामीण कितनी कठिनाइयों में जीवन गुजार रहे हैं इस और उन्हें ध्यान देना चाहिए जनप्रतिनिधि मुख्यमंत्री तक ग्रामीणों की समस्याओं को नहीं पहुंचाते हैं जिस कारण आदर्श चंपावत की परिकल्पना पर पलीता लग रहा है ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री व अपने विधायक पुष्कर सिंह धामी से गुहार लगाई है उनके गांव को सड़क सुविधा से जोड़ा जाए ग्रामीणों ने कहा उन्हें पूरी आशा है मुख्यमंत्री ग्रामीणों की समस्या का समाधान करेंगे साथ ही ग्रामीणों ने चेतावनी दी है अगर उनकी मांग नहीं मानी गई तो पूरा क्षेत्र 2024 लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करेगा
वहीं लोगों को सांसद अजय टम्टा के खिलाफ भी काफी आक्रोश है लोगों ने कहा सांसद टम्टा के द्वारा इन 9 सालों में उनकी सुध तक नहीं ली गई ग्रामीण 2024 में सांसद अजय टम्टा को सबक सिखाने की चेतावनी दे रहे हैं ग्रामीणों ने कहा आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश चांद तक पहुंच चुका है तथा तरक्कियों के नए आयाम छू रहा है लेकिन उनके गांव को एक अदद सड़क तक नहीं मिल पा रही है
जिसे ग्रामीणों का दुर्भाग्य कहें या प्रदेश का कुल मिलाकर अभी भी चंपावत जिले में ऐसे कई क्षेत्र हैं जो आज भी सड़क के लिए संघर्ष कर रहे हैं