

बनबसा पुलिस ने 20.47 ग्राम स्मैक के साथ एक तस्कर को किया गया गिरफ्तार
एसपी चम्पावत अजय गणपति के आदेशानुसार व क्षेत्राधिकारी टनकपुर के निर्दॆश मे चंपावत जिले में नशे व मादक पदार्थो की तस्करी के खिलाफ लगातार चलाये जा रहे अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए बनबसा पुलिस ने बनबसा के मीनाबाजार तिराहे के पास वन विभाग के बैरियर के पीछे के जंगल मे बनबसा पुलिस द्वारा दिनांक 25 अक्टूबर को अमन कुरेशी पुत्र रफीक अहमद उर्फ छोटू उम्र 22 वर्ष निवासी वार्ड नं0 03 बनबसा के कब्जे से 20.47 ग्राम नाजायज स्मैक/हेरोईन बरामद की l पुलिस ने नशा तस्कर के खिलाफ धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर थाना बनबसा में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस टीम में उ0नि0 अरविन्द कुमार ,हे0का0 143 सीपी प्रकाश सिह , का0 78 सीपी उमेश प्रसाद शामिल रहे