सीओ वंदना वर्मा ने पाटी थाने का किया अर्द्धवार्षिक निरीक्षण, पुलिस कर्मियों को दिये आवश्यक दिशा निर्देश
चंपावत की तेज तर्रार सीओ वंदना वर्मा जिले के पार्टी क्षेत्र में पहुंची जहां उन्होंने थाना पाटी का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण किया सीओ वंदना ने थाने में मौजूद सभी पुलिस अधिकारियो/कर्मचारियों से उनकी समस्याओं के बारे में पूछा तथा उनके द्वारा बताई गई समस्याओं के समाधान हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।निरीक्षण के दौरान सीओ ने कार्यालय अभिलेखों, मालखाना, शस्त्रागार, आपदा उपकरणों, दंगा नियत्रण शस्त्रों/टियर गैस, सीसीटीएनएस, लावारिस मालों/ वाहनों, मैस, बैरक आदि का गहनता से निरीक्षण किया गया।
तथा थानाध्यक्ष पाटी देवनाथ गोस्वामी को ,सीसीटीएनएस प्रोजेक्ट को अद्यावधिक करने, नियमित रूप से शस्त्रों/ थाना परिसर की साफ सफाई कराये जाने, सप्ताह में एक बार सभी अधिकारियों/कर्मचारियों से शस्त्राभ्यास कराये जाने ,लावारिस मालों/वाहनों का निस्तारण कराये जाने के दिशा-निर्देश दिए गए।