चंपावत:साईबर सैल चम्पावत ने साइबर ठगी के शिकार हुए 02 व्यक्तियो के खातो में वापस करायी तीन लाख पन्द्रह हजार सात सौ रुपये की धनराशि
रिर्पोट:लक्ष्मण बिष्ट


साईबर सैल चम्पावत ने साइबर ठगी के शिकार हुए 02 व्यक्तियो के खातो में वापस करायी तीन लाख पन्द्रह हजार सात सौ रुपये की धनराशि
एसपी चंपावत अजय गणपती द्वारा जनपद चम्पावत में विभिन्न माध्यमों से ऑनलाईन ठगी* करने वाले अभियुक्तों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए पीडित व्यक्ति की धनराशि को वापस कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।एसपी के निर्देश पर विगत दिनों जनपद चम्पावत के विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत अज्ञात साईबर ठग द्वारा से 02 व्यक्तियो से कुल 3,15,700/- रू0 (तीन लाख पन्द्रह हजार सात सौ रुपये ) की ऑनलाईन ठगी* की गयी। जिसकी सूचना आवेदको द्वारा जनपद साईबर सैल को दी गयी ।साईबर सैल चम्पावत द्वारा सूचना मिलते ही आवेदको से लेन-देन का पूर्ण विवरण* प्राप्त कर सम्बन्धित यूपीआई तथा बैक नोडल से सम्पर्क कर आवेदको के खाते से निकाली गयी धनराशि 3,15,700/- रू0 (तीन लाख पन्द्रह हजार सात सौ रुपये ) को विधिक कार्यवाही* कर आवेदको के खातो में वापस करा दिए गए हैं ।
*आवेदक-*
*01- शादाब अन्सारी* निवासी- टनकपुर चम्पावत को अज्ञात व्यक्ति द्वारा *शेयर मार्केट में रुपये डबल करने के नाम पर* खाते से 91800/-रु0 की धनराशी की ठगी की गयी थी।
*02- मुकुल गुप्ता* निवासी- टनकपुर चम्पावत को अज्ञात व्यक्ति द्वारा *डालर व आई फोन भेजने के नाम पर* खाते से 2,33,900 /-रु0 की धनराशी की ठगी की गयी थी।
पुलिस टीम*
01- हे0कानि0 60 बिहारी लाल साईबर सैल टनकपुर
02- है0कानि0 162 रितेश बोहरा, साईबर सैल टनकपुर
मीडिया सैल
पुलिस अधीक्षक कार्यालय चम्पावत
दिनांकः 29-01-2024