चंपावत:देवभूमि रक्षा मंच ने उधम सिंह नगर पुलिस का किया पुतला दहन आरोपी दारोगा को निलंबित करने की उठाई मांग
सोमवार को देवभूमि रक्षा मंच के कार्यकर्ताओं ने चंपावत में उधम सिंह नगर पुलिस का पुतला फूंका रक्षा मंच के पदाधिकारियो ने बताया 29 अगस्त 2024 को किच्छा में समुदाय विशेष के लोगों के द्वारा गुरु अर्जन देव कॉलोनी लालपुर कोतवाली निवासी गिरीश चंद्र पांडे के घर के दरवाजे तोड़कर उनकी बेटी व पत्नी से मारपीट की गयी तथा घर का सामान व नगदी लूट कर ले गए जब पीड़ित गिरीश चंद्र पांडे के द्वारा आरोपियों पर कार्यवाही व परिवार की सुरक्षा की मांग कोतवाली किच्छा में की गई तो पुलिस कर्मियों के द्वारा उन्हें हतोत्साहित कर उनकी कोई मदद नहीं की गई। देवभूमि रक्षा मंच के पदाधिकारी ने कहा पुलिसकर्मीयो के द्वारा पीड़ित परिवार को घर बेचकर जाने व हमलावरों से समझौता करने का दवाब बनाया गया देवभूमि रक्षा मंच के पदाधिकारियो ने बताया इस मामले में शामिल दरोगा भूपेंद्र सिंह व अन्य पुलिस कर्मियों पर वर्तमान तक निलंबन की कार्रवाई पुलिस विभाग के द्वारा नही की गई जिसके विरोध में यह पुतला दहन कार्यक्रम किया गया इसमें देवभूमि रक्षा मंच ने एक व्यापक विरोध की रूपरेखा बनाई है देवभूमि रक्षा मंच के पदाधिकारी ने चेतावनी देते हुए कहा
अगर आरोपी दरोगा व पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई नहीं होती है तो17 अक्टूबर को पूरे प्रदेश में उत्तराखंड पुलिस का पुतला दहन तथा 22 अक्टूबर को प्रदेश सरकार का पुतला दहन कार्यक्रम किया जाएगा उन्होंने कहा पुलिस आरोपियों पर कार्रवाई करने के बजाय पीड़ित को प्रताड़ित कर रही है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा वहीं पुलिस आरोपों को निराधार बता रही है पुतला दहन करने में हर्षित ,मोहित, रमेश, हिमांशु, राजन ,प्रियांशु, सुधांशु, रोहित ,आदित्य सहित कई युवा शामिल हुए