उत्तराखंडएजुकेशन

चंपावत:जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश 2025: नवोदय विद्यालय कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू 18 जनवरी को होगी प्रवेश परीक्षा

रिर्पोट:लक्ष्मण बिष्ट

Kali Kumaun Khabar

जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश 2025: नवोदय विद्यालय कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू 18 जनवरी को होगी प्रवेश परीक्षा

जवाहर नवोदय विद्यालय के कक्षा 6वीं में एडमिशन के लिए आवदेन पत्र आमंत्रित किए जा रहे है। उक्त सम्बंध में जानकारी देते हुए जवाहर नवोदय विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य संजीव कुमार ने बताया की वे कैंडिडेडट्स जो नवोदय विद्यालय समिति की इस प्रवेश परीक्षा के माध्यम से जवाहर नवोदय विद्यालयों में प्रवेश लेना चाहते हों, वे अपने अभिभावकों की सहायता से आवेदन पत्र भर सकते हैं। साथ ही वे अभिभावक भी जो अपने बच्चे का प्रवेश जवाहर नवोदय विद्यालय में कराना चाहते हो, वे भी http://cbseitms.rcil.gov.in/nvs/ तथा https://navodaya.gov.in/ लिंक पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 सितंबर 2024 है।बता दें कि जवाहर नवोदय विद्यालयों की कक्षा 6 में कैंडिडेट्स का सेलेक्शन टेस्ट के बेसिस पर होता है। जवाहर नवोदय विद्यालय सेलेक्शन टेस्ट- 2025 (JNVST) के माध्यम से उम्मीदवारों का चुनाव किया जाएगा। ये प्रवेश परीक्षा हर साल आयोजित होती है और इसमें आयी मेरिट के आधार पर ही कैंडिडेट्स को स्कूल में एडमिशन मिलता है। उन्होंने बताया इस वर्ष 18 जनवरी 2025 को परीक्षा का आयोजन किया जाएगा


Kali Kumaun Khabar

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!