उत्तराखंडखेल

चंपावत:पत्रकार एकादश ने प्रशासन एकादश को पांच विकेट से दी शिकस्त चंद्रबल्लभ ओली की घातक गेंदबाजी और विनोद महरा व पंकज पाठक की उम्दा बल्लेबाजी बनी जीत का आधार

रिपोर्ट: लक्ष्मण बिष्ट 👹

Kali Kumaun Khabar

पत्रकार एकादश ने प्रशासन एकादश को पांच विकेट से हराया

पत्रकार एकादश ने प्रशासन एकादश को शिकस्त दी। यहां गोरलचौड़ मैदान में एक दिसंबर को हुए मैत्री क्रिकेट मुकाबले में पत्रकार एकादश ने गिरीश सिंह बिष्ट की कप्तानी में 5 विकेट से जीत दर्ज की।फिरकी गेंदबाज चंद्रबल्लभ ओली जीत के सूत्रधार रहे।

यहां गोरलचौड़ मैदान में हुए मुकाबले में प्रशासन एकादश के कप्तान डीएम नवनीत पांडे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया  प्रशासन एकादश की पूरी टीम 20वें ओवर में महज 86 रन पर सिमट गई। जिला पूर्ति अधिकारी मनोज शाह ने सर्वाधिक 12 रन बनाए। मत्स्य प्रभारी कुंवर सिंह बगड़वाल ने 12, साकिब हुसैन ने 6, डॉ. प्रदीप सिंह बिष्ट और चंद्रशेखर ओली ने 4-4 रन बनाए। डॉ. राहुल जोशी ने 3 रन बनाए। कप्तान डीएम नवनीत पांडे महज 2 रन बना सके और दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हो गए। पत्रकार एकादश की ओर से चंद्रबल्लभ ओली ने घातक गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लिए।

कप्तान गिरीश बिष्ट ने 3 विकेट लिए। जवाब में पत्रकार एकादश ने जीत का 87 रन लक्ष्य 13वें ओवर में 5 विकेट पर हासिल कर लिया। विनोद महरा ने सर्वाधिक 22 रन बनाए। राहुल महर ने 17, नवीन भट्ट ने 5 और गणेश पांडेय ने 3 रन बनाए। पंकज पाठक ने नाबाद 18 रन बनाए। चंद्रबल्लभ ओली को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज, विनोद सिंह को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज और डॉ. राहुल जोशी को सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक बने। डीएम नवनीत पांडे ने तीनों खिलाड़ियों को सम्मानित किया

पत्रकार 11 से लक्ष्मण बिष्ट ,राहुल महर, कमल बूंगला, नवीन ने शानदार प्रदर्शन किया।  अंपायरिंग दिग्गज क्रिकेटर सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य महेंद्र सिंह बोहरा और क्रिकेट प्रशिक्षक प्रकाश मेहता ने की। जबकि आंखों देखा हाल दिनेश भट्ट ने सुनाया।


Kali Kumaun Khabar

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!