पुष्पा कुंवर दूसरी बार बनी चल्थियां की सरपंच
शुक्रवार को ग्राम पंचायत चल्थियां की वन पंचायत का सरपंच चुनाव किया गया जिसमें चल्थियां की पुष्पा कुंवर पत्नी यसवंत सिंह कुंवर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को हराकर वन पंचायत की लगातार दूसरी बार सरपंच चुनी गईं। सरपंच चुनाव में पुष्पा कुवर ने अपने प्रतिद्वंद्वी रतन सिंह कुंवर को 7-2 से हराकर अपनी सरपंच की सीट बरकरार रखी।