उत्तराखंडआक्रोश

चंपावत:क्रेन ऑपरेटरो की दादागिरी हाइड्रा को खाई से निकालने के लिए एनएच कर दिया बंद सैकड़ो वाहन यात्री फंसे यात्रियों में आक्रोश / यात्रियों व वाहन चालकों ने प्रशासन से क्रेन मालिकों पर कार्यवाही की मांग की 

रिपोर्ट: लक्ष्मण बिष्ट 👹

Kali Kumaun Khabar

यात्रियों व वाहन चालकों ने प्रशासन से क्रेन मालिकों पर कार्यवाही की मांग की

चंपावत टनकपुर एनएच में चलथी के पास पिछले महीने एक हाइड्रा क्रेन खाई में गिर गया था जिसमें चालक की मौत हो गई थी वही आज शुक्रवार को हाइड्रा क्रेन को खाई से निकालने के लिए क्रेने एनएच में पहुंची क्रेन ऑपरेटरो के द्वारा बिना किसी की परमिशन के एनएच बंद कर क्रेन को निकालने का कार्य शुरू कर दिया जिस कारण एनएच में एंबुलेंस सहित सैकड़ो यात्रि व वाहन फंस गए यात्रियों के द्वारा क्रेन मालिकों से वाहनों को निकलने देने को कहा गया पर उनके द्वारा उनकी एक न सुनी गई जिस कारण यात्रियों में आक्रोश फैल गया यात्रियों में कई लोगों को ट्रेन पकड़नी थी ,कई लोग दशहरे में अपने घरों को आ रहे थे

एंबुलेंसो को मरीजों को समय पर अस्पताल पहुंचाना था पर सभी लोग एक घंटे तक क्रेन ऑपरेटर की दादागिरी से एनएच में फंसे रहे जिस कारण वहां पर लड़ाई झगड़ा तक की नौबत आ गई थी लोगों के आक्रोश को देखते हुए क्रेन मालिकों ने क्रेन को किनारे किया तब जाकर वाहन निकलने शुरू हुए यात्रियों व वाहन चालकों ने कहा क्रेन को खाई से निकालने का कार्य एनएच में यातायात बंद होने के बाद करना चाहिए दिन में यात्रियों को जाम में फंसा कर परेशान करा जा रहा है वहीं वाहन चालकों ने कहा आजकल एनएच सीमित समय तक वाहनों के लिए खुला रहता है उन्हें यात्रियों को समय पर पहुंचाना पड़ता है

इस प्रकार के कार्य यातायात बंद होने के बाद करने चाहिए ताकि किसी को कोई परेशानी ना हो वही लोगों ने प्रशासन से क्रेन मालिकों पर एनएच को बंद करने के आरोप में कार्रवाई करने की मांग की है


Kali Kumaun Khabar

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!