चंपावत की उड़नपरी सोनी ने राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ में जीते दो गोल्ड मेडल जिले का नाम किया रोशन
चम्पावत की उड़नपरी रा.इ.का.मंच की छात्रा सोनी ने अपना जलवा बरकरार रखा देहरादून में चल रहे राज्यस्तरीय खेल महाकुंभ में सोनी ने 1500मीटर एवं 3000 मीटर दौड़ में गोल्ड मेडल जीतकर चंपावत जिले का नाम रोशन किया है मालूम हो कुछ समय पूर्व सोनी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीत चुकी है सोनी की इस शानदार सफलता पर डॉक्टर मदन महर सहित क्षेत्र वासियों ने सोनी को शुभकामनाएं दी है तथा उसकेे उज्जवल भविष्य की कामना की है मालूम हो बिना किसी सुविधा के सोनी ने यह मुकाम हासिल किया है