उत्तराखंड

लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय में दवा दिलाने के नाम पर बुजुर्ग महिला से ठगी ठग सीसीटीवी में कैद 

रिपोर्ट: लक्ष्मण बिष्ट 👹

Kali Kumaun Khabar

लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय में दवा दिलाने के नाम पर बुजुर्ग महिला से ठगी ठग सीसीटीवी में कैद

 

सोमवार सुबह लोहाघाट ब्लॉक के गुड़मांगल क्षेत्र की रहने वाली बुजुर्ग महिला दुर्गा देवी अपने बारह वर्षीय भतीजे रितिक पांडे को स्वास्थ्य खराब होने के चलते लोहाघाटउप जिला चिकित्सालय में उपचार कराने लाई थी इसी दौरान एक युवक दुर्गा देवी के पास पहुंचा तथा अपने को अस्पताल कर्मी बताते हुए सस्ती दवा दिलाने व उपचार कराने की बात कही दुर्गा ठग के झांसे में आ गई दुर्गा देवी ने बताया ठग ने उनसे दो बार में 1150 रुपए लिए और लापता हो गया ठगी का एहसास होने पर महिला ने चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर सोनाली मंडल से शिकायत की चिकित्सा अधीक्षक के द्वारा तत्काल लोहाघाट पुलिस को घटना की सूचना दी गई सूचना पर पुलिस अस्पताल पहुंची अस्पताल की सीसीटीवी फुटेज की जांच की सीसीटीवी में ठग अस्पताल के वार्डो व अस्पताल परिसर में घूमता हुआ व कई लोगों से बात करता हुआ कैद हुआ है बुजुर्ग महिला व उनके भतीजे के द्वारा ठग की पहचान की गई है

पुलिस अज्ञात ठग की तलाश में जुट गई है वहीं लोगों ने पुलिस से जल्द से जल्द जल्द ठग का पता लगाने की अपील की है लोगों ने कहा इस व्यक्ति का पकड़ा जाना आवश्यक है अन्यथा यह गांव के अन्य सीधे-साधे लोगों को ठगी का शिकार बना सकता है मालूम हो बुजुर्गों के साथ इस प्रकार की घटनाएं पहले भी हो चुकी है ठग बुजुर्गों को बैंकों ,अस्पतालों या अन्य जगहों पर अपना शिकार बना रहे हैं


Kali Kumaun Khabar

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!