चंपावत:एनएच को लेकर मुख्यमंत्री की व्यापारी नेताओं से फोन पर हुई बार्ता व्यापारी नेताओं ने दिए कई सुझाव /साल भर एनएच से बिकता है पत्थर
रिर्पोट: लक्ष्मण बिष्ट
एनएच को लेकर मुख्यमंत्री की व्यापारी नेताओं से फोन पर हुई बार्ता व्यापारी नेताओं ने दिए कई सुझाव /साल भर एनएच से बिकता है पत्थर
बुधवार 25 सितंबर को मुख्यमंत्री धामी के द्वारा चंपावत व्यापार संघ प्रतिनिधिमंडल के जिलाध्यक्ष सतीश जोशी ,सामाजिक कार्यकर्ता राजेंद्र गहतोड़ी एवं व्यापार संघ के नगर अध्यक्ष विकास शाह के साथ टेलिफोनिक वार्ता की जिसमें टनकपुर चंपावत एनएच के लगातार बंद रहने से धारचूला से बनवसा तक दोनों जनपदों में खाद्य पदार्थों की आपूर्ति बंद होने चिकित्सा व्यवस्था चरमराने एवं व्यापार अस्त व्यस्त होने के विषय पर विस्तृत चर्चा हुई। जिलाध्यक्ष सतीश चंद्र जोशी द्वारा मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया कि राष्ट्रीय राजमार्ग विगत 12 तारीख से बंद है मुख्यमंत्री द्वारा स्वयं टेलिफोनिक वार्ता कर उपरोक्त विषय में संज्ञान लिया गया तथा शीघ्र ही यातायात व्यवस्था को सुचारु करने का आश्वासन दिया । व्यापारियों द्वारा मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया कि स्वाला स्लाइडिंग जोन में सड़क के बंद होने पर भी विभाग के कोई भी वरिष्ठ अधिकारी मौके पर उपस्थित रहकर कार्य नहीं करवा रहे हैं। ठीक-ठाक मौसम में उक्त स्थान पर कोई ट्रीटमेंट का कार्य नहीं किया जाता है। वर्ष भर उस स्थान पर खनन माफियाओं का झुंड पत्थर बटोरते देखा जा सकता है। व्यापारी नेताओं ने कहा उक्त स्लाइडिंग जॉन का परमानेंट ट्रीटमेंट शीघ्र करवाया जाए साथ ही गधेरे में हल्के वाहनो के लिए लोह पुल वैकल्पिक रूप से बनाया जाए तथा वैकल्पिक मार्ग धोन-दियूरी-चल़थी को शीघ्र स्वीकृति दी जाए।
वही सामाजिक कार्यकर्ता राजेंद्र गहतोड़ी द्वारा मुख्यमंत्री को अवगत कराते हुए बताया गया मार्ग बंद होने के कारण दोनों जनपदों की खाद्य आपूर्ति एवं आवश्यक चिकित्सा व्यवस्था तथा व्यापारिक गतिविधियों के चरमराने की जानकारी दी गयी, साथ ही गौड़ी -किमतोली सड़क मार्ग के विषय में संज्ञान लेने को कहा। नगर व्यापार प्रतिनिधि मंडल अध्यक्ष विकास शाह द्वारा श्राद्ध के दिनों में बाजार में फल फूल एवं साग भाजी के अकाल के विषय में मुख्यमंत्री को बताया गया। वही सीएम धामी द्वारा कल हुई प्रदेश सरकार की आपदा बैठक में स्वाला डेंजर जोन के विषय में हुई वार्ता की जानकारी व्यापारी नेताओं को दी गई तथा अवगत कराया गया कि एनएच के अधिकारियों को शीघ्र उक्त स्थान का परमानेंट ट्रीटमेंट करने के लिए निर्देशित किया जाएगा। साथ ही अवगत कराया गया कि धौन-दियूरी-चल्थी मोटर मार्ग एवं गौड़ी-किमतोली मोटर मार्ग की सैद्धांतिक स्वीकृति मेरे द्वारा दे दी गई है। कुछ दिनों में ही दोनों सड़कों का कार्य शुरू करवाया जाएगा। उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सतीश जोशी द्वारा मुख्यमंत्री धामी से यह भी अनुरोध किया गया कि पर्वतीय क्षेत्रों में इस बार ब्लॉक एवं नगर पालिका को विधायक निधि का आवंटन न कर ग्रामीण क्षेत्रों में दैवी आपदा से पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो चुके भवनों की सर्वे कराकर उक्त मद का पैसा उन ग्रामीण जनों को उपलब्ध कराया जाए, जिससे उनके रहने की व्यवस्था सुनिश्चित हो सके। मुख्यमंत्री के साथ वार्ता की मध्यस्थता भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री मुकेश कलखुड़ियाके द्वारा की गई। वार्ता के दौरान व्यापार संघ के जिला अध्यक्ष सतीश जोशी जिला महामंत्री कमलेश राय जिला उपाध्यक्ष विजय चौधरी सामाजिक कार्यकर्ता राजेंद्र गहतोड़ी भारतीय जनता पार्टी जिला युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष गौरव पांडे, व्यापार संघ नगर अध्यक्ष विकास शाह एवं नगर महामंत्री हरीश सगटा आदि लोग उपस्थित रहे।