रामनगर अस्पताल की अव्यवस्थाओं को लेकर मुख्यमंत्री का हुआ विरोध बस दुर्घटना के घायल मरीजों के उपचार में दिखी अव्यवस्थाए
उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के सल्ट में सोमवार की सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ है. यहां एक यात्री बस करीब 100 मीटर गहरी खाई में गिर गई है. इस हादसे में अब तक 36 लोगों की मौत की हो गयी, वहीं घायलों को रामनगर चिकित्सालय लाया गया जहां मरीजों के उपचार के दौरान उत्तराखंड की लचर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की पोल खुली मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी घायलों को देखने रामनगर संयुक्त चिकित्सालय पहुंचे तो क्षेत्रीय लोगों के साथ साथ घायलों के तीमारदारों ने उनका विरोध किया साथ ही अस्पताल को पीपीडी मोड से हटाने के लिए नारे लगाए लोगो ने अस्पताल को पीपीपी मोड से हटाने की मांग मुख्यमंत्री धामी से की
उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के सल्ट में आज सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ है यात्री बस में 60 से ज्यादा लोग सवार थे. बताया जा रहा है कि ये बस गोलिखाल क्षेत्र से यात्रियों को लेकर रामनगर जा रही थी. दुर्घटनाग्रस्त बस जीएमओयू यानी गढ़वाल मोटर्स ऑनर्स यूनियन लिमिटेड की है. बस का नम्बर UK12 PA 0061 है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अल्मोड़ा हादसे पर दुख जताया. इसके साथ ही पीएम मोदी ने अल्मोड़ा हादसे पर दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों को पीएम राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की. घायलों को 50-50 हजार रुपए दिए जाएंगे. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी अल्मोड़ा बस हादसे पर दुख जताया है.वहीं घायलों को देखने रामनगर के रामदत्त संयुक्त चिकित्सालय पहुंचे
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को क्षेत्र के लोगों का विरोध सहना पड़ा क्षेत्र के लोगों ने मुख्यमंत्री के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अस्पताल को पीपीपी मोड से हटाने की मांग की, उन्होंने कहा कि अस्पताल केवल रेफरल सेंटर बनकर रह गया है और आज सुबह से यहां पर अव्यवस्थाएं देखी जा रही है. अस्पताल की अव्यवस्था को लेकर लोगों में काफी आक्रोश देखने को मिला