उत्तराखंड
खटीमा:राज्य आंदोलन के दौरान खटीमा गोलीकांड में शहीद हुए सात राज्य आंदोलनकारियो की प्रतिमा का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया अनावरण शहीदों को दी श्रद्धांजलि, शहीदों के सपनों के अनुरूप बनाया जाएगा उत्तराखंड को
रिर्पोट:लक्ष्मण बिष्ट
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज 1 सितंबर खटीमा गोलीकांड की बरसी के अवसर पर नगर के मुख्य चौराहे पर स्थित शहीद स्मारक में खटीमा गोलीकांड में शहीद हुए सात आंदोलनकारीयो की प्रतिमाओं का अनावरण किया इस अवसर पर रक्षा राज्य मंत्री सांसद अजय भट्ट भी मुख्यमंत्री के साथ उपस्थित रहे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह हमारे लिए गौरव की बात है कि हम राज्य निर्माण में अपनी आहुति देने वाले शहीदों को सम्मानित कर पा रहे हैं
हमारा लक्ष्य होगा कि प्रदेश को शहीदों के सपनों के उत्तराखंड के अनुरूप विकसित कर पाए मालूम हों उत्तराखंड राज्य आंदोलन के दौरान आज ही के दिन पुलिस द्वारा राज्य आंदोलनकारियो पर गोली बरसाई गई थी जिसमें सात राज्य आंदोलनकारी शहीद हुए तथा कई आंदोलनकारी घायल हो गए थे