लोहाघाट:पीएम श्री जीआईसी दिगालीचौड़ में धूमधाम से मनाया गया बाल दिवस तहसीलदार जगदीश सिंह नेगी ने चाचा नेहरू के जीवन पर डाला प्रकाश
रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹
पीएम श्री जीआईसी दिगालीचौड़ में धूमधाम से मनाया गया बाल दिवस
पीएम श्री राजकीय इंटर कालेज दिगालीचौड़ में बाल दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया।प्रधानाचार्य डॉ. सुधाकर जोशी की अध्यक्षता एवं शिक्षक बृजेश सिंह ढेक के संचालन में आयोजित बाल दिवस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तसीलदार लोहाघाट जगदीश सिंह नेगी रहे।कार्यक्रम में बच्चों की विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जिसमें स्लोगन प्रतियोगिता में अंजली जोशी ,यतिन जोशी ,दीपा खोलिया ने प्रथम तीन स्थान प्राप्त किए,
पेंटिंग प्रतियोगिता में स्नेहा बोहरा,प्रदीप कुमार एवं चंचला ने स्थान प्राप्त किया।गायन प्रतियोगिता में मोहित लाल,दीपांशु जोशी,अमन बिष्ट ने,सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में, हिमांशी खोलिया, संदीप कुमार,प्रदीप कुमार,ने प्रथम तीन स्थान प्राप्त किया।तहसीलदार नेगी अपने संबोधन में विद्यार्थियों को शुभकामना देते हुए समय एवं कार्य के महत्व को समझते हुए अपना लक्ष्य निर्धारित करने को कहा। ग्रामसभा बिंडा तिवारी के ग्राम प्रधान देवेन्द्र बिष्ट द्वारा तहसीलदार नेगी को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता जेबलिन थ्रो में कांस्य पदक विजेता को शिक्षक बृजेश ढेक द्वारा ट्रैक शूट प्रदान की गई साथ ही मोनू बिष्ट द्वारा छात्र को ट्रॉफी प्रदान की गई,साथ ही राज्य स्तरीय विज्ञान महोत्सव में प्रतिभाग कर लौटे छात्र शिवम कुमार को भी पुरस्कृत किया गया।विद्यालय की प्रवक्ता ज्योति राणा द्वारा विद्यालय में स्थापित वाचनालय का उद्घाटन तहसीलदार श्री नेगी के द्वारा किया गया,साथ ही उनके द्वारा शिक्षिका द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की गई।
इस अवसर पर विद्यार्थियों हेतु विशेष भोज की व्यवस्था की गई। विद्यार्थियों ने विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।इस अवसर पर विद्यालय से सेवानिवृत हुए अनुसेवक नारायण दत्त जोशी को भावभीनी विदाई दी गई।प्रधानाचार्य डॉ.जोशी द्वारा अतिथियों को स्मृति प्रदान करते हुए उनकी कार्यक्रम में उपस्थित पर आभार प्रकट किया।कार्यक्रम में पीटीए अध्यक्ष रोशन राम सहित शिक्षक नवीन भट्ट,कमलेश जोशी,सुशील जोशी,दीपा बोहरा
,ललिता वर्मा,गायत्री जोशी,प्रीति सक्सेना,स्मृति नेगी,नेहा मेहरा,अनीता कुंवर,भुवन अधिकारी,नीरज नाथ,गणेश बोहरा,अदिति जोशी,हिमानी उप्रेती सहित बड़ी संख्या में अभिवावक उपस्थित रहे।