उत्तराखंडटेक्नोलॉजी

चीन निर्मित टिकट मशीनें फेल परिचालक परेशान

रिर्पोट:लक्ष्मण बिष्ट

Kali Kumaun Khabar

उत्तराखंड परिवहन निगम की चीन निर्मित टिकट मशीनें फेल परिचालक परेशान

उत्तराखंड परिवहन निगम के द्वारा चीन निर्मित सफेद टिकट मशीन परिचालकों को थमा दी गई है जो कि परिचालकों के लिए सर दर्द बन गई है उत्तराखंड परिवहन निगम के लोहाघाट डिपो के परिचालक मनोज मिश्रा व अन्य परिचालकों ने जानकारी देते हुए बताया कि निगम प्रबंधन एक महीना पहले पुरानी काली मशीन हटाकर चीन निर्मित नई मशीनों को परिचालकों को थमा दिया है इस मशीन का बैटरी बैकअप कम होने के कारण निगम का एप्लीकेशन अचानक से गायब हो रहा है

जिस कारण परिचालकों को मैनुअल टिकट काटने पड़ रहे हैं लोहाघाट से बरेली जाने तक मशीन में बैटरी का बैकअप नहीं है जिस कारण परिचालकों को बीच-बीच में मशीन को चार्ज करना पड़ रहा है उन्होंने कहा बैटरी बैकअप कम होने के कारण इस नई मशीन में संचालन का रूट अचानक से गायब हो जा रहा है जिस कारण सवारियों की पुष्टि करना परिचालकों के लिए मुश्किल हो रहा है तथा मशीन के द्वारा पेपर खत्म होने की सूचना भी नहीं दी जा रही है

परिचालकों ने कहा यह नई चीनी मशीन परिचालकों के लिए जी का जंजाल बन गई है मशीन की इस कमी के कारण परिचालकों को अधिकारियों की डांट सुननी पड़ रही है उन्होंने कहा स्विच ऑफ करने के बाद भी मशीन की बैटरी बैठ जा रही है परिचालकों ने निगम प्रबंधन से इन चीनी मशीनों को हटाकर अच्छे बैटरी बैकअप वाली मशीन देने की मांग करी है परिचालकों ने कहा इससे तो पुरानी मशीन बेहतर काम करती थी कुल मिलाकर चीन की यह मशीन उत्तराखंड के परिचालकों के लिए जी का जंजाल बन गई है परिवहन निगम ने संज्ञान लेना चाहिए मांग करने में जगदीश सिंह, मुकेश चंद्, प्रकाश मुरारी रमेश मुरारी, पुष्कर ,मदन बिष्ट आदि परिचालक मौजूद रहे


Kali Kumaun Khabar

Related Articles

Back to top button