

रायनगर चौड़ी में निकली स्वच्छता जागरूकता रैली ग्रामीणों ने चलाया स्वच्छता अभियान बुजुर्गों ने बढ़ चढ़कर किया प्रतिभाग
मंगलवार को लोहाघाट की ग्राम पंचायत चौड़ीराय में (स्वछता ही सेवा है) कार्यक्रम में समस्त ग्रामीणों द्वारा प्रतिभाग लिया गया। कार्यक्रम युवा ग्राम प्रधान जितेन्द्र राय के नेतृत्व व नोडल अधिकारी के दिशा निर्देश में आयोजित किया गया कार्यक्रम में स्वच्छता के सम्बन्ध में ग्रामीणों को जानकारी दी गई तथा सभी को गीले व सूखे कूड़े को अलग अलग निस्तारण करने तथा स्वयं के द्वारा गंदगी न फैलाने हेतु जागरुक करते हुए शपथ दिलाई गई। साथ ही गांव के देवालय मन्दिर प्रांगण से गांव में एक स्वच्छता जागरूकता रैली निकाल कर जनता को स्वच्छता रखने का संदेश दिया गया तथा गांव की मुख्य सड़क मे स्वच्छता कार्यक्रम कर सड़क किनारे की झाड़ियों का कटान व नालियों की सफ़ाई की गई जिसमें गांव के सभी बुजुर्ग , महिलाओं,युवक मंगलदल महिला मंगल दल,आंगनबाड़ी कार्यकत्री ,आशा कार्यकत्री ने बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया। ग्राम प्रधान जितेन्द्र राय के द्वारा समस्त ग्रामीणों को धन्यवाद दिया साथ ही नोडल अधिकारी को ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए आभार जताया गया इस दौरान क्षेत्र में आई भीषण आपदा में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई और घटना पर दुख जताया गया इस दौरान क्षेत्र पंचायत भैरव दत्त राय, हरिश्चंद्र राय सहित समस्त ग्रामीण मौजूद रहे