लोहाघाट:जनपद संगीत प्रतिभा सम्मान समारोह का रंगारंग आगाज मुख्य शिक्षा अधिकारी ने किया शुभारंभ प्रतिभागियों ने दिखाएं अपने फन के जौहर
रिपोर्ट: लक्ष्मण बिष्ट 👹
जनपद संगीत प्रतिभा सम्मान समारोह का रंगारंग आगाज मुख्य शिक्षा अधिकारी ने किया शुभारंभ
एस० सी० ई०आर०टी० उत्तराखंड के तत्वाधान में गुरुवार को डायट लोहाघाट में दो दिनी जनपद संगीत प्रतिभा सम्मान समारोह का मुख्य अतिथि मुख्य शिक्षा अधिकारी चंपावत मेहरबान सिंह बिष्ट ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया कार्यक्रम समन्वयक डायट प्रवक्ता डॉक्टर कमल गहतोड़ी ने बताया समारोह में जिले के समस्त विकास खंडों से चयनित 13 विद्यार्थियों व शिक्षकों द्वारा गायन वह नृत्य की पांच विधाओं में राज्य स्तरीय चयन के लिए अपनी प्रस्तुति दी जा रही है
इसके अतिरिक्त कल समारोह के द्वितीय दिवस में विकासखंड से द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे विद्यार्थी एवं शिक्षक अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे उन्होंने बताया पिछले वर्ष चंपावत जिले ने राज्य स्तर पर पहला स्थान प्राप्त किया था समारोह में मुख्य शिक्षा अधिकारी मेहरबान सिंह बिष्ट ने शिक्षक और विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए जीवन में संगीत के महत्व को नई शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप बताया
उन्होंने संगीत के माध्यम से अपने व्यवहार और कौशल को उच्चतम स्तर तक ले जाने का आह्वान किया उन्होंने डायट लोहाघाट के द्वारा संगीत क्षेत्र की प्रतिभाओं को उभारने के प्रयासों की सराहना की इस दौरान प्रतिभागियों के द्वारा एक से बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए कार्यक्रम में जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य संजीव कुमार ,राजीव गांधी नवोदय लोहाघाट के प्राचार्य रामकुमार मिश्र


सेवानिवृत्ति प्रधानाचार्य हयाद सिंह तरागी, डायट के प्रभारी प्राचार्य डॉ अनिल कुमार मिश्र, कैलाश उपाध्याय ,राजू पंत ,मंजुल पांडे, आर के सिंह ,नवीन चंद्र जोशी शिवराज सिंह तरागी, नवीन उपाध्याय आदि उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन डायट प्रवक्ता डॉ कमल गहतोड़ी व योगिता पंत ने संयुक्त रूप से किया
योगिता पंत के द्वारा मंच का शानदार संचालन किया गया जिसकी सभी लोगों ने सराहना की संगीत संचालन अजय कलखुड़िया का रहा