लोहाघाट:बिसंग महोत्सव का हुआ रंगारंग आगाज स्टार नाइट में स्टार कलाकारों का रहेगा जलवा
रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹
बिसंग महोत्सव का हुआ रंगारंग आगाज स्टार नाइट में स्टार कलाकारों का रहेगा जलवा
लोहाघाट के बिसंग क्षेत्र के कर्ण करायत में महोत्सव कमेटी अध्यक्ष राकेश करायत की अध्यक्षता में शुक्रवार दोपहर को तीन दिनी बिसंग महोत्सव का रंगारंग आगाज हो गया है महोत्सव का शुभारंभ क्षेत्र के पूर्व पुलिस अधिकारी अशोक फर्त्याल व शिवा ग्रुप के अध्यक्ष सूरज ढेक ने किया दोनों अतिथियों ने सीमित संसाधनों के बीच शानदार आयोजन के लिए महोत्सव कमेटी के प्रयासों की सराहना करते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिया
शुभारंभ अवसर पर जीआईसी कर्ण करायत की छात्रोंओ के द्वारा शानदार स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया तथा डेल माउंट स्कूल व शिशु मंदिर के नोनिहालों ने एक से बढ़कर एक कुमाऊनी व गढ़वाली नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों की तालियां बटोरी इस दौरान शतरंज व कैरम प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया महोत्सव कमेटी अध्यक्ष राकेश करायत ने बताया महोत्सव में उत्तराखंड के स्टार कलाकार फौजी ललित मोहन जोशी, भावना कांडपाल, जितेंद्र तोकम्याल ,प्रियंका महर स्टार नाइट में अपना जलवा दिखाएंगे तथा बच्चों के विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा उन्होंने समस्त क्षेत्र वासियों से अधिक से अधिक संख्या में आकर महोत्सव को सफल बनाने की अपील की है
महोत्सव को लेकर क्षेत्र में काफी उत्साह है इस दौरान बृजेश महरा ,डॉक्टर महेश ढेक ,नितिन मुरारी ,सुरेंद्र ढेक,पंकज ढेक, देवेंद्र बोहरा ,सतीश मेहरा ,नीरज करायत माही, पवन करायत ,विकी मेहरा, रोहन बिष्ट आदि मौजूद रहे