चंपावत में कांग्रेस प्रत्याशी नीमा कठायत का धुआंधार प्रचार जारी कांग्रेस ने झोंकी पूरी ताकत
रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹


चंपावत में कांग्रेस प्रत्याशी नीमा कठायत का धुआंधार प्रचार जारी कांग्रेस ने झोंकी पूरी ताकत
23 जनवरी को होने जा रहे नगर निकाय चुनाव को लेकर चंपावत में कांग्रेस ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है चंपावत से कांग्रेस प्रत्याशी नीमा कठायत ने रविवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ मल्ली बाजार व ज्ञालीसेरान मे धुआंधार प्रचार किया तथा नगर के सम्मानित मतदाताओं से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की नीमा कठायत को मिल रहे जन समर्थन ने भाजपा सहित अन्य विपक्षियों को परेशानी में डाला हुआ है नीमा की चुनाव प्रचार की कमान कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ-साथ उनके पति व कांग्रेस जिला अध्यक्ष पूरन सिंह कठायत ने संभाली हुई है
पूरन कठायत चंपावत के बड़े जनाधार वाले नेता माने जाते हैं नीमा कठायत का मुख्य मुकाबला भाजपा की प्रेमा पांडे व निर्दलीय ममता वर्मा से माना जा रहा है नीमा कठायत ने कहा इस बार के नगर निकाय चुनाव में चंपावत की सम्मानित जनता का प्यार व आशीर्वाद उन्हें मिलने जा रहा है उन्होंने कहा अगर नगर की जनता का प्यार व आशीर्वाद उन्हें मिलता है तो चंपावत नगर के विकास के लिए विभिन्न कार्य किए जाएंगे चंपावत नगर की गिनती प्रदेश के आदर्श नगरों में होगी उन्होंने कहा इस बार चंपावत में परिवर्तन होने जा रहा है और जनता कांग्रेस को भारी बहुमत से जीत दिलाने जा रही है नीमा के समर्थन में बड़ी संख्या में महिलाएं वह युवा चुनाव प्रचार कर रहे हैं वहीं कांग्रेस जिलाध्यक्ष पूरन सिंह कठायत ने जीत का दावा किया है उन्होंने कहा कांग्रेस एकजुट हैं जो उसकी सबसे बड़ी ताकत है जनता अपना आशीर्वाद कांग्रेस को देने जा रही है चुनाव प्रचार में कांग्रेस जिला अध्यक्ष पूरन सिंह कठायत अशोक कार्की ,आनंद सिंह ,नीरज वर्मा
निर्मल सिंह तड़ागी , सुनीता राड़ा ,सौरभ शाह ,प्रकाश बोहरा मोहन सिंह अधिकारी ,कमला पांगती ,दीपा कुंवर ,चंपाअधिकारी ,अशोक वर्मा ,मुरलीधर जोशी सौरभ शाह मनीष महर ,नीरज पांडेय,अभिषेक तड़ागी , दीपक,धीरज जोशी ,प्रकाश बोहरा, कुलदीप खाती ,मुकेश रमेश जोशी, अब्दुल अज़ीम पुष्पा देवी ,आशा देवी , हीना प्रहरी ,कलावती बिष्ट ,वीरेंद्र कठायत ,बलवंत थ्वाल शाहिद के कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे