

हाईकोर्ट में जनहित याचिका होगी दायर
टनकपुर चंपावत एनएच के स्वाला में लगातार बंद रहने से कांग्रेस कार्यकर्ता भड़क गए मंगलवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एनएच की बदहाली व लगातार बंद रहने के लिए एनएच के अधिकारी को जिम्मेदार बताते हुए जिम्मेदार अधिकारियों पर एफआईआर दर्ज करने की मांग को लेकर यूथ कांग्रेस प्रदेश महासचिव एडवोकेट भुवन चौबे व यूथ कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष चिराग फर्त्याल के नेतृत्व में एसडीएम लोहाघाट रिंकू बिष्ट को ज्ञापन दिया प्रदेश भुवन चौबे ने बताया एनएच के लगातार बंद रहने से जनता काफी परेशान हो चुकी है क्षेत्र में राशन ,सब्जी सहित जरूरी वस्तुओं की भारी किल्लत हो गई है मरीज इलाज कराने बाहर नहीं जा पा रहे हैं व्यापारियों का व्यापार पूरी तरह प्रभावित हो चुका है उन्होंने कहा साल के नो महीने एनएच के अधिकारियो के द्वारा स्वाला डेंजर जोन में कार्य नहीं किया गया जिस कारण अब बरसात में एनएच लगातार बंद रहा है एनएच में यात्रा करने में यात्रियों की जान का जोखिम बना रहता है चौबे ने कहा यह मुख्यमंत्री का विधानसभा क्षेत्र होने के साथ-साथ केंद्रीय सड़क परिवहन राज्य मंत्री अजय टम्टा का भी लोकसभा क्षेत्र है और यहां आल वेदर सड़क के यह हाल है
उन्होंने मुख्यमंत्री व केंद्रीय सड़क परिवहन राज्य मंत्री अजय टम्टा से मामले का संज्ञान लेकर एनएच के सुधार की मांग की है एडवोकेट चौबे ने कहा इसके अलावा सैन्य दृष्टि से भी यह बड़ी महत्वपूर्ण सड़क है एडवोकेट चौबे ने कहा जल्द एनएच की बदहाली को लेकर माननीय उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर की जाएगी तथा जल्द एक विशाल जन आंदोलन किया जाएगा ज्ञापन देने में
लोकेश पांडे ,कमल कालाकोटी, सोनम बोहरा , अजय गोरखा,जीवन बोहरा, पीसीसी शंकर बोहरा ,गोपाल कनौजिया, मंटू ओली,सोनू भट्ट ,अनिल कुमार ,महेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे